क्या ताइवान पर हमला करने की तैयारी में चीन? ADIZ में तैनात किए 10 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 6 नौसै


ताइवान के रक्षा मंत्रालय (MND) ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को बताया कि उसने अपने क्षेत्र के पास चीन की सैन्य गतिविधि दर्ज की है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ताइवान ने चीन के 10 सैन्य विमान और छह नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां देखने की पुष्टि की है.

ताइवानी रक्षा मंत्रालय (MND) के मुताबिक, 10 विमानों में से दो विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (Air Defense Identification Zone/ADIZ) में प्रवेश किया. इसके जवाब में ताइवान की सेना ने स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखी और अपने विमान, नौसैनिक जहाज और तट-आधारित मिसाइल प्रणालियों को भी चीनी सैन्य विमान की ओर तैनात कर दिया.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर किया पोस्ट

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को सुबह 6 बजे तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 10 विमान और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के 6 जहाज ताइवान के आसपास देखे गए. इनमें से 2 विमानों ने मध्य रेखा पार कर उत्तरी एडीआईजेड में प्रवेश किया. हमने स्थिति पर नजर रखी और आवश्यक प्रतिक्रिया दी.”

पहले भी कई बार ताइवान ने दर्ज की थी चीन की गतिविधि

यह घटना लगातार हो रही चीनी सैन्य गतिविधियों की कड़ी में नवीनतम है. सोमवार (18 अगस्त, 2025) को भी ताइवान ने 6 चीनी सैन्य विमान और 5 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां दर्ज की थीं, जिनमें से 3 विमानों ने मध्य रेखा पार कर उत्तरी ADIZ में प्रवेश किया था.

इसी तरह रविवार को भी ताइवान के एमएनडी ने बताया था कि 6 चीनी सैन्य विमान और 5 नौसैनिक जहाज उसके आसपास सक्रिय थे. इनमें से 2 विमानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश किया था.

ताइवान को अपना हिस्सा बताता है चीन

चीन लगातार ताइवान को अपने “वन चाइना” सिद्धांत के तहत अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता है और उसका बीजिंग के साथ पुनर्मिलन कराने पर जोर देता है. वहीं, ताइवान जनता के व्यापक समर्थन के साथ अपनी संप्रभुता बनाए रखते हुए चीन की घुसपैठों का जवाब देता आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः ‘खड़ा हूं आज भी वहीं…’, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जेपी नड्डा ने ली फिरकी, शेयर किया वीडियो