अगर कोई आपसे कहे कि अब बच्चा पैदा करने के लिए औरत को 9-10 महीने तक गर्भ नहीं रखना पड़ेगा, बल्कि एक खास तरह का रोबोट ये काम कर देगा, तो सुनकर कैसा लगेगा? जी हां, यही खबर इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. चीन के एक वैज्ञानिक और रोबोट बनाने वाली कंपनी के सीईओ झांग किफेंग का कहना है कि वो लोग दुनिया का पहला ऐसा “गर्भावस्था रोबोट” बनाने के बिल्कुल करीब हैं, जो बिल्कुल इंसान जैसा दिखेगा और बच्चे को पेट में रखकर पैदा भी कर सकेगा. ये पढ़ने में भले ही अजीब लगे लेकिन चीन ऐसे कारनामे करने में काफी पहले से महारत लिए हुए है. मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
अब रोबोट पैदा करेगा बच्चे!
दरअसल इस रोबोट के पेट में एक खास तरह का कृत्रिम गर्भाशय यानी आर्टिफिशियल यूट्रस लगाया गया है. इसमें भ्रूण यानी बेबी का शुरुआती रूप डाला जाएगा. इस गर्भाशय में बच्चे को पोषक तत्व एक खास नली के जरिए मिलेंगे और वो एमनियोटिक फ्लूड नाम के खास तरल में पलता-बढ़ता रहेगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे मां के पेट में होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये रोबोट पूरे 10 महीने तक बच्चे को रख सकता है और आखिर में जन्म भी दे सकता है. कीमत की बात करें तो इसे करीब 1,00,000 युआन यानी लगभग 14,000 डॉलर से कम में बाजार में लाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
क्या बोले यूजर्स?
अब सोशल मीडिया पर इस खबर ने भूचाल मचा दिया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये तो चमत्कार है और उन लोगों के लिए बड़ी मदद होगी जो बच्चे नहीं पैदा कर पा रहे हैं या महिलाओं को गर्भावस्था की परेशानी से छुटकारा दिला सकता है. वहीं कई लोग इस तकनीक को बिल्कुल गलत और अनैतिक बता रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चे को मां से अलग कर देना क्रूरता है और प्रकृति के खिलाफ है. कुल मिलाकर, ये रोबोट अभी बनकर पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा इतनी तेज है कि आने वाले समय में ये इंसानों की जिंदगी बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल