Telangana News: तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के सुल्तानाबाद में एक साहसी युवक ने अपनी सूझबूझ और मोबाइल फोन की मदद से एक मासूम बच्चे की जान बचा ली. यह घटना तब हुई जब एक परिवार अनजाने में अपनी कार की चाबी अंदर छोड़कर बच्चे को कार में बंद कर बाहर चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग उस युवक की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं.
जनिए पूरे मामले के बार में
बता दें उस वक्त सुल्तानाबाद की सड़कों पर एक पारिवारिक दृश्य तब तनावपूर्ण हो गया था, जब एक छोटा बच्चा अपनी कार में अंदर फंस गया. परिवार ने गलती से कार की चाबी अंदर छोड़ दी थी, जिसके कारण दरवाजे अपने आप बंद हो गए. बच्चा कार के अंदर फंसा देख परिजन घबरा गए और मदद के लिए इधर-उधर देखने लगे.
तभी एक तीव्र बुद्धि वाला युवक आगे आया, जिसने अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गाइडेंस देखते हुए परिवार को कार का दरवाजा खोलने में मदद की. वीडियो में युवक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वहां मौजूद लोग राहत की सांस लेते हैं.
#Telangana—#Youth rescues #child locked in car with mobile phone guidance in Sultanabad
A child was accidentally locked inside a car after the family left the keys inside in #Sultanabad (#Peddapalli).
A quick-thinking youngster used his mobile phone to guide the family on… pic.twitter.com/FFH8Fr6bWq
— NewsMeter (@NewsMeter_In) August 17, 2025
कार के ताले को खोलता नजर आया बच्चा
वीडियो में देखा गया है कि बच्चा फोन पर चल रहे वीडियो को देखते हुए कार के ताले को खोलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. उसने ऑनलाइन ट्यूटोरियल या गाइडेंस का सहारा लिया और परिवार को सटीक निर्देश दिए. इस दौरान बच्चा, जो कार की अगली सीट पर बैठा था वो सुरक्षित निकाला गया. युवक की इस पहल ने न सिर्फ बच्चे की जान बचाई, बल्कि आसपास के लोगों के बीच भी एक सकारात्मक संदेश फैलाया.