कुछ लोगों को अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का शौक इतना होता है कि ना तो वो जगह देखते हैं, ना मौका देखते हैं और ना ही समय. बस जहां लगा कि दिखानी चाहिए शुरू हो जाते हैं. अब बताइए भला क्या रेलवे क्रॉसिंग भी कोई स्टंग दिखाने या ताकत आजमाने की जगह है? वो भी ऐसे वक्त जब क्रॉसिंग पर गेट लगे हों और ट्रेन आने वाली हो. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जो शरीर से तो हट्टा गट्टा है लेकिन बुद्धि से एक दम पस्त. उसकी एक हरकत ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े कई सारे वाहन चालकों की जान हलक में ला दी जिसके बाद लोग उसे देखते रह गए.
बाइक को कंधे पर उठाकर शख्स ने पार की रेलने क्रॉसिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग पर कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं. फाटक बंद है और लोग ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन तभी एक सनकी दिमाग का शख्स जिसे इतना भी सब्र नहीं था कि ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक खुलने ही वाली है और फिर वहां से निकलना ही है, वो अपनी बाइक को कंधे पर उठाता है और रेलवे क्रॉसिंग को पार करके दूसरी ओर चला जाता है. इस दौरान लोग उसे देखते रह जाते हैं. शख्स के सिर पर बेसब्री का भूत इस कदर सवार है कि वो आजू बाजू देखे बगैर ही बाइक को कंधे पर लिए रेलवे ट्रेक को पार करता दिखाई दे रहा है.
जान को खतरे में डालना अब कोई नई बात नहीं
सोशल मीडिया पर ऐसे कई नमूने आपको देखने को मिल जाएंगे जो जोश में आकर इस तरह के कदम उठा तो लेते हैं, लेकिन फिर उसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भरना पड़ता है. वीडियो में शख्स की लापरवाही बेहद खतरनाक है, अगर इस हालत में ट्रेक पार करते हुए तेज स्पीड में ट्रेन आ जाती तो ना तो भागने का वक्त था और ना ही बाइक को वहां से हटाने का, जिससे कई सारे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. वीडियो वायरल है और लोग शख्स पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग
वीडियो को Dadan Vishwakarma नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई या नहीं. एक और यूजर ने लिखा…शरीर से मजबूत है लेकिन बुद्धि कुपोषण का शिकार हो चुकी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई ट्रेन आ जाती तो भागने का वक्त भी नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल