मुझे शेल्टर होम ही छोड़ आओ! रैली निकाल रहे डॉग लवर्स ने गोद में डोगेश को लेकर किया डांस

मुझे शेल्टर होम ही छोड़ आओ! रैली निकाल रहे डॉग लवर्स ने गोद में डोगेश को लेकर किया डांस


हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया कि जितने भी कुत्ते दिल्ली एनसीआर में आवारा घूम रहे हैं उनकी नसबंदी कर दी जाए और उन्हें पकड़कर शेल्टर होम भेज दिया जाए. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई इस बीच विरोध करता है या काम में अड़ंगा लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए. इतना कहना था कि कथित डॉग लवर्स सड़कों पर उतर आए और आवारा कु्त्तों को ले जाने का विरोध करने लगे. अब इसी विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग इस योजना का विरोध करते हुए कुत्ते को गोद में लेकर डांस किए जा रहे हैं.

कुत्ते को गोद में लेकर डांस करते हुए विरोध करते दिखे डॉग लवर्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कुत्तों के समर्थन में रैलियां निकालते हुए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने एक आवारा कुत्ते को गोद में लिया हुआ है और वो डांस कर रहे हैं. सबसे मजेदार बात इसमे ये है कि कुत्ते की हालत देखने लायक है जैसे बेचारा सोच रहा है कि किन लोगों में फंस गया. इससे अच्छा तो मुझे शेल्टर होम ही छोड़ आओ.

लोग डोगेश को गोद में लिए डांस किए जा रहे हैं और नारे लगाए जा रहे हैं लेकिन डॉगेश को इससे कोई मतलब नहीं है, वो बेचारा नर्वस होकर बस उन लोगों को देखे जा रहा है जो उसके लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी कहेंगे कि इन लोगों के बीच रहने से अच्छा है कुत्ते की नसबंदी करा दी जाए और उसे शेल्टर छोड़ दिया जाए.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स ने उड़ाई मौज

वीडियो को @divya_gandotra नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन कथित डॉग लवर्स को भी पकड़कर जेल भेज देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…कितना प्यारा लग रहा है कुत्ता, इन्हें बंद करके क्या मिलेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गरीबी और बेरोजगारी बहुत बुरी चीज है भाई.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल