सोचिए आप दिनभर की गर्मी में पसीना पसीना होकर घर पहुंचे हों, ठंडा पानी पीकर शावर लेने की तलब लगी हो और आप शॉवर लेने बाथरूम में जाएं लेकिन तभी आपके साथ कांड हो जाए तो? जी हां, जरा सोचकर देखिए कि आप बाथरूम में नहा रहे हों और आपके बाथरूम की खिड़की से अचानक बाघ यानी टाइगर झांकने लगे तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ हुआ वायरल वीडियो में बाथरूम में शॉवर ले रहे शख्स के साथ जिसने अपनी मौत को इतना करीब से देखा जितना करीब से शायद ही कोई देखकर जिंदा वापस लौटा हो.
बाथरूम में शॉवर ले रहा था शख्स, तभी खिड़की से आ धमका टाइगर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाथरूम में शॉवर लेते हुए नहाता दिखाई दे रहा है. शॉवर लेते हुए अचानक उसके साथ ऐसा कुछ होता है जिसे देखने के बाद आपके भी दिल गुर्दे मुंह को आ जाएंगे. जी हां, बाथरूम की वेंटिलेशन खिड़की से एक टाइगर अचानक आहट देता है और अंदर आने की कोशिश करता है. लेकिन शख्स की किस्मत और बाथरूम की खिड़की दोनों ही उस वक्त जोर मार जाती है और टाइगर का केवल मुंह बाथरूम में झांक पाता है.
नहाना छोड़ वीडियो बनाने लगा शख्स
शख्स नहाना छोड़कर फोन निकालता है और इस डरावने दृश्य को रिकॉर्ड करने लग जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स घबराने के बजाए इस पल के मजे ले रहा है. टाइगर भी बाथरूम में ऐसे झांक रहा है जैसे कोई ग्राहक काउंटर की खिड़की से मुंह निकालकर सामान मांग रहा हो. वीडियो देखने के बाद आपको डर भी लगेगा लेकिन आप हंसे बगैर नहीं रह पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को beyond_the_wildlife नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वो तो सब ठीक है लेकिन पता कैसे लगा कि ये इंडिया ही है. एक और यूजर ने लिखा…हैलो कोई है क्या यहां? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कितना क्यूट लग रहा है बाघ, लेकिन असल में है पूरा दरिंदा.
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल