क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन ने हाल ही में मुंबई के बड़े कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई की है. इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया और गूगल पर सानिया के बारे में जानने के लिए तरह-तरह के सवाल खोज रहे हैं सानिया कौन हैं, उनका परिवार क्या करता है और वे क्या काम करती हैं.
महज एक लाख से शुरू हुई कंपनी
सानिया चंडोक का नाम भले ही एक बड़े बिजनेस परिवार से जुड़ा हो, लेकिन उनका खुद का बिजनेस सफर एक छोटे निवेश से शुरू हुआ था. साल 2022 में उन्होंने महज 1 लाख रुपये की पूंजी से Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की शुरुआत की. यह एक लग्जरी पेट स्पा और स्टोर है, जो मुंबई में स्थित है. यहां पालतू जानवरों के लिए स्किनकेयर, ग्रूमिंग और अन्य प्रीमियम सर्विसेज दी जाती हैं.
क्या करती हैं सानिया?
सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर या पारिवारिक कारोबार में जाने के बजाय पेट इंडस्ट्री में कदम रखा. जानवरों के प्रति उनका प्यार और उनकी देखभाल का जुनून इस बिजनेस की प्रेरणा बना.
उनकी कंपनी Mr. Paws खासतौर पर कुत्तों और बिल्लियों की ग्रूमिंग, हेयरकट, स्किन थेरेपी और रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट के लिए जानी जाती है. यहां पर कोरियन और जापानी थेरेपी के जरिए पेट्स को आराम और देखभाल दी जाती है जो भारत में पहली बार इस स्तर पर पेश की गई सेवा मानी जाती है.
कितनी है कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महज एक लाख रुपये से शुरू हुई इस कंपनी की सालाना कमाई आज करीब 90 लाख रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा दिखाता है कि लगन और सही बिजनेस आइडिया के साथ छोटा निवेश भी बड़े नतीजे दे सकता है. फिलहाल Mr. Paws के मुंबई में दो स्टोर हैं और यहां आने वाले ग्राहक अपने पालतू जानवरों के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट पाने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं.
स्टोर में खुद मौजूद रहती हैं सानिया
सानिया सिर्फ कंपनी की डायरेक्टर बनकर ऑफिस में नहीं बैठतीं, बल्कि अक्सर खुद स्टोर में पाई जाती हैं. वे पालतू जानवरों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और कई बार उनकी ग्रूमिंग और देखभाल में भी हाथ बंटाती हैं. उनका मानना है कि किसी भी बिजनेस में दिल से जुड़ाव होना जरूरी है, तभी ग्राहक और ब्रांड दोनों के बीच भरोसा बनता है.
यह भी पढ़ें-पीरियड्स लीव को लेकर दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, जानें किन यूनिवर्सिटीज में पहले से है यह सुविधा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI