
पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. फैंस के बीच एक्ट्रेस की इस एक्शन फिल्म को लेकर बज बना हुआ. इससे पहले आप कियारा आडवाणी की सुपरहिट फिल्मों को ओटीटी पर देख लीजिए.

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 2019 में रिलीज हुई थी. ये एक्ट्रेस की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. न्यूज 18 के रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने 379 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

2019 में ही कियारा आडवाणी की कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ को भी मुख्य भूमिका में देखा गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार ‘गुड न्यूज’ ने 318 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं.

2022 में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी को ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने भी ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 266.88 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

2016 में ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में कियारा आडवाणी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में वो साक्षी धोनी के रोल में नजर आई थीं. भले फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कम ही रहा लेकिन इस फिल्म को भी उनके करियर के सक्सेसफुल फिल्मों में गिना जाता है. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ने 215.48 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. ये फिल्म जीओ हॉटस्टार पर मौजूद है.

इसी साल अदाकारा को साउथ के पॉपुलर एक्टर रामचरण के साथ तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ में देखा गया. नेगेटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म ने अपने खाते में वर्ल्डवाइड 195 करोड़ का कलेक्शन किया. ये फिल्म जी 5 पर देखने को मिलेगी.

एक्ट्रेस की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी–खासी कमाई की थी. खबरों के मुताबिक वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 136.13 करोड़ का था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. वर्ल्डवाइड इस फिल्म के खाते में 117.77 करोड़ जमा हुए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
Published at : 12 Aug 2025 01:45 PM (IST)