भांजी आयत को पैप्स से घिरा देख भड़क गए सलमान, सरेआम दे डाली ये चेतावनी

भांजी आयत को पैप्स से घिरा देख भड़क गए सलमान, सरेआम दे डाली ये चेतावनी


बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर अपनी छोटी सी भांजी आयत शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर का गुस्से वाला अवतार नजर आया. जो पैप्स पर भड़कते हुए दिखाई दिए. जानिए पूरा मामला क्या है….

आयत के साथ वायरल हुआ सलमान का वीडियो

सलमान खान का ये वीडियो instant Bollywood ने अपने पेज पर शेयर किया था. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर के चेहरे पर काफी गुस्सा नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने पैप्स को चेतावनी भी डाली है. दरअसल एक्टर के साथ उनकी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत नजर आ रही है. जो थोड़ी डरी हुई भी दिखाई दे रही है.आयत ने मामा सलमान का हाथ कसकर पकड़ रहा है.


भांजी के लिए मीडिया पर भड़के सलमान

आयत को इस हाल में देखकर सलमान खान गुस्सा हो जाते हैं. गुस्से में एक्टर  पैपराजी को अपनी भांजी से 10 कदम दूर रहने की चेतावनी देते हैं. वहीं काफी भीड़ देखने के बाद सलमान उसे गोद में उठा लेते हैं. आयत के लिए सलमान का ऐसा प्यार देखकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं.

फैमिली संग सेलिब्रेट की थी राखी

बता दें कि सलमान खान अपने परिवार और भांजे-भांजी से काफी ज्यादा प्यार करते हैं. हर वक्त वो उनके लिए मौजूद रहते हैं, हाल ही में एक्टर ने पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी.


इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे. जो ठीक-ठाक चली. वहीं अब एक्टर ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. वहीं इसके अलावा सलमान ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट करते हुए दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें – 

माथे पर बिंदी, बालों में गजरा…’परम सुंदरी’ के प्रमोशन पर साउथ इंडियन लक में कहर ढहाती दिखीं जाह्नवी कपूर