आमिर खान के कितने भाई-बहन, कितनी बीवियां और कितने बच्चे हैं, जान लीजिए

आमिर खान के कितने भाई-बहन, कितनी बीवियां और कितने बच्चे हैं, जान लीजिए


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इस वक्त विवादों में हैं. दरअसल एक्टर अपने भाई फैजल खान की वजह से चर्चा में हैं. जिन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर और उनके परिवार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद आमिर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी कर इन आरोपों पर सफाई भी दी. ऐसे में हम आपको एक्टर की पूरी फैमिली से रूबरू करवाने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं….

आमिर खान कितने भाई-बहन हैं?

आमिर खान का जन्म मुंबई में ही हुआ था. एक्टर के पिता नाम ताहिर हुसैन और मां का नाम जीनत हुसैन है. आमिर चार भाई-बहन हैं. एक्टर की दो बहनें फरहत खान और निखत खान है और उनके भाई का नाम फैजल खान हैं. फैजल भी एक्टिग में कदम रखा था. लेकिन सफल नहीं हो पाए.

क्या करती है आमिर की फैमिली ?

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि आमिर खान की ज्यादातर फैमिली ग्लैमरस वर्ल्ड से ही जुड़ी है. एक्टर के पिता ताहिर हुसैन फिल्‍म निर्माता थे. उनकी बहन निखत खान भी एक्ट्रेस हैं. जो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्टर के भांजे इमरान खान भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. हालांकि वो भी अब एक्टिंग से दूर हैं.

आमिर खान ने कितनी शादी की है?

आमिर खान ने बतौर हीरो फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आज वो एक सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं. एक्टर ने पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की, लेकिन पर्सनल लाइफ में उतनी ही विवादों से भरी रही. एक्टर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हुए हैं. बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा खान है. जुनैद भी फिल्मों में कदम रख चुके हैं, और इरा ने नुपुर शिखारे संग शादी कर ली है.

आमिर कितने बच्चों के पिता हैं आमिर?

फिर कई साल साथ रहने के बाद आमिर और रीना ने तलाक ले लिया. फिर एक्टर की मुलाकात किरण राव से हुई और दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से आमिर खान एक बेटे के पिता बने. इसका उन्होंने आजाद राव खान ऱखा है. इस हिसाब से आमिर तीन बच्चों के पिता हैं. हालांकि अब आमिर अपनी दूसरी पत्नी किरण से भी अलग हो चुके हैं. इन दिनों आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें – 

‘इस साल वो सबक मिला, जो मांगा नहीं..’, पति संग तलाक की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट