बोनी कपूर बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. ‘नो एंट्री’, ‘जुदाई’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी बंपर हिट फिल्मों के मेकर बोनी कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं. बोनी कपूर ने पहली शादी मोना कपूर से की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. वहीं दूसरी शादी उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ की थी. इस शादी से भी उनके दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं.
बोनी कपूर की दोनों शादियों से चार बच्चों का भरा पूरा परिवार है. बोनी के तीन बच्चे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं. जबकि एक बेटी अंशुला कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी और अंशुला इसके इतर बिजनेस और सोशल सर्विस में काम कर रही हैं.
अर्जुन कपूर की नेटवर्थ कितनी है?
वहीं बोनी कपूर के चारों बच्चों की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो इसमें काफी अंतर दिखाई देता है. जहां दो बच्चों ने काफी दौलत कमाई है तो वहीं दो बच्चे अपने सिबलिंग्स से काफी पीछे दिखाई देते हैं. दरअसल अर्जुन कपूर फिल्म एक्टर हैं और Siasat के मुताबिक, 2023 तक अर्जुन कपूर की नेटवर्थ 85 करोड़ रुपये थी. इसके साथ वो चारों भाई-बहनों में सबसे आगे हैं.
जाह्नवी, खुशी और अंशुला की नेटवर्थ कितनी है?
दूसरे नंबर पर फिल्म एक्ट्रेस और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हैं. टाइम्स नऊ के अनुसार जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 58 से 60 करोड़ रुपये के बीच है. उधर खुशी और अंशुला दोनों ही काफी पीछे हैं. अंशुला तीसरे नंबर पर हैं और करीब 12 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखती हैं. वहीं IMDB के अनुसार खुशी कपूर की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये के आसपास है.
चारों भाई-बहन के बीच है प्यार भरी बॉन्डिंग
वहीं बोनी कपूर के चारों बच्चों के बीच शुरुआती दौर में बॉन्डिंग कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन और अंशुला को बोनी कपूर की श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी के कारण इमोशनल चैलेंज झेलने पड़े थे. लेकिन हाल के कुछ सालों में चारों भाई-बहनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी होती दिखी है. कई मौके पर चारों एक साथ दिखाई दिए हैं और एक दूसरे का सपोर्ट भी करते दिखते हैं. बोनी कपूर भी एक मौके पर कह चुके हैं कि मेरे चारों बच्चों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
ये भी पढ़ें –
‘सैयारा’ का आज का कलेक्शन बना सबूत, तीसरे वीकेंड में ही 400 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी फिल्म