भारी मिस्टेक हो गया सर…पानी में नहा रहे शख्स ने मछली समझ उठा लिया मगरमच्छ- वीडियो वायरल

भारी मिस्टेक हो गया सर…पानी में नहा रहे शख्स ने मछली समझ उठा लिया मगरमच्छ- वीडियो वायरल


नदी में नहाना एक आध्यात्मिक अनुभव माना जाता है, लेकिन जब नदी खुद ‘जुरासिक पार्क’ बन जाए, तो फिर नहाने वाला इंसान नहीं, कंटेस्टेंट बन जाता है, वो भी जिंदगी और मौत के बीच तैरता हुआ. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके शरीर का रोम-रोम पानी-पानी हो जाएगा और डर के मारे आप शायद नल से भी दूर भागने लगें.

वीडियो में एक शख्स अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा है. बाकी दोस्त नाव में बैठकर वीडियो बना रहे हैं, क्योंकि दोस्ती का पहला नियम यही है कि खतरे में डालो और फिर रिकॉर्ड करो. नहाते-नहाते अचानक उस शख्स को लगता है कि उसके पैरों के पास कुछ मछली जैसी चीज टकराई है. वो हंसते हुए हाथ डालता है कि पकड़ लूं, लेकिन जो हाथ में आता है, वो देख कर उसकी आंखें, मुंह और आत्मा सब खुल जाती हैं.

नहाते हुए शख्स की गोद में आ गया मगरमच्छ

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स को मगरमच्छ का एहसास होता है, वो उसे जोर से फेंकता है और बिना कुछ सोचे नदी से सीधे नाव में चढ़ जाता है. उसके हाथ कांप रहे हैं, चेहरे का रंग उड़ चुका है और दोस्तों की हंसी बंद हो चुकी है. नदी के पानी की जगह अब डर की लहरें सबके मन में दौड़ने लगती हैं. कुछ लोगों को तो लगा कि ये प्रैंक है, लेकिन वीडियो के भाव और चेहरे की सच्चाई देखकर साफ लग रहा है कि ये मजाक नहीं, मगरमच्छ की मेहरबानी थी जो वक्त रहते छोड़ दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

नकली है मगरमच्छ? जान लीजिए

हालांकि देखने पर वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है. मगरमच्छ को लोग नकली बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह से मगरमच्छ को गोद में उठाना संभव नहीं है. सच भी है क्योंकि मगरमच्छ किसी भी शिकार के पास आते ही तुरंत हमला बोल देता है. गोद में उठाने जितना मौका न तो आजतक किसी को मिला है और ना ही मिलेगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को Jaswant Gaur नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…स्क्रिप्टेड वीडियो लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा…मगरमच्छ नकली लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई अब नल के नीचे नहाने से भी डरेगा.

यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन