ढाई सेशन में ही पूरी टीम लौटी पवेलियन, जानिए किस गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर मचाया कोहराम


NZ vs ZIM 1st Test: लगभग 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आई न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें एकतरफा मुकाबले की गवाह बन गईं. जहां जिम्बाब्वे की उम्मीदें घरेलू पिच पर बेहतर शुरुआत की थी, वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी उनके सारे समीकरण ही ध्वस्त कर दिए.

हेनरी ने सिर्फ 39 रन देकर 6 विकेट लिए और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को ढाई सेशन के अंदर 149 रन पर ऑलआउट हो गई. दोनों देशों के बीच 2016 के बाद पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है.

कप्तान एर्विन का गलत फैसला

हरारे में खेले जा रहे इस टेस्ट में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह दांव पूरी उनकी टीम पर पूरी तरह उल्टा पड़ गया. ओपनिंग से ही मैट हेनरी ने सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया. बेनेट (6), कुरेन (13) और निक वेल्च (27) को हेनरी ने आउट कर पहले सेशन में ही पकड़ मजबूत बना ली.

इसके साथ ही, नाथन स्मिथ ने भी सीन विलियम्स (2) को आउट कर जिम्बाब्वे को और मुश्किल में डाल दिया. मिडल ऑर्डर में ताफद्जवा त्सिगा (30) और एर्विन (39) ने टिककर रन बनाने की थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से हुई फील्डिंग चूकों के बावजूद उनकी सटीक गेंदबाजी का दबाव बल्लेबाजों पर बना रहा.

फील्डिंग में कुछ चूक, लेकिन कोई असर नहीं

एर्विन और त्सिगा को खराब फील्डिंग के चलते जीवनदान जरूर मिला, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके. स्मिथ और हेनरी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे का स्कोरबोर्ड रुका रहा.  रजा भी वापसी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए.

लंच के बाद हेनरी ने रजा और फिर बाकी निचले क्रम को समेटते हुए अपना छठा विकेट लिया. 

बल्लेबाजी में भी दिखा न्यूजीलैंड का दम

दिन के खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे नाबाद 51 रन और विल यंग नाबाद 41रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. कॉनवे ने इस दौरान अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक भी पूरा किया. टीम ने अब पहली पारी में ही जोरदार पकड़ बना ली है.

सेंटनर की कप्तानी, हेनरी की कमान

टॉम लैथम की गैरमौजूदगी में मिचेल सेंटनर टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि तेज गेंदबाज पिच का फायदा उठाएंगे और हेनरी ने उनकी उम्मीदों को बखूबी पूरा किया है.

हेनरी ने इस महीने की शुरुआत में हरारे में ही ट्राई-सीरीज के फाइनल में भी अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी की थी. अब टेस्ट में भी उन्होंने खुद को सबसे भरोसेमंद गेंदबाज साबित किया है.

जिम्बाब्वे का खराब घरेलू रिकॉर्ड 

अब तक न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 17 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 में न्यूजीलैंड विजयी रहा है और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जिम्बाब्वे को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट जीत 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी. नए कप्तान और खिलाड़ियों की वापसी के बावजूद उनकी परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रहीं.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन