Stock Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 30 जुलाई 2025 को एलएंडटी के शेयर में जबरदस्त उछाल के बीच बाजार हरे निशान में बंद हुआ. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक की तेजी के साथ 81,481.86 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 33.95 अंक चढ़कर 24,855.05 के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर लार्सन एंड टर्बे टॉप गेनर रहा, जिसके शेयर में 4.87 प्रतिशत की उछाल देखी गई.
इसके बाद सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का स्टॉक 1.41 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. एनटीपीसी 1.26 प्रतिशत, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया 1.19 प्रतिशत और भारती एयरटेल के स्टॉक में 0.87 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला.
इन शेयरों में गिरावट
सबसे ज्यादा हालत खराब टाटा मोटर्स की हुई, जिसका शेयर 3.47 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया. इसके बाद पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन 1.07 प्रतिशत, एटरनल 0.93 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.73 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयर में 0.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. निफ्टी मिडकैप 100 शेयर जहां 0.07 प्रतिशत लुढ़का तो वहीं निफ्टी स्मॉल कैप 100 भी 0.52 प्रतिशत नीचे आ गया. जबकि इंडिया VXI 2.77 प्रतिशत गिर गया.
ब्रोकिंग फर्म रेलिगेयर के सीनियर वाइस प्रसिडेंट रिसर्च अजित मिश्रा का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 1 अगस्त की समय-सीमा से पहले भारत पर संभावित टैरिफ की लगाई जाने वाली दरों को लेकर दिया गया बयान और भारत-यूएस के बीच ट्रेड डील में हो रही देरी ने बाजार की धारण को कमजोर किया है.
उन्होंने कहा कि एफओएम की बैठक से पहले बाजार में सतर्कता है. हालांकि, ब्याज दरों में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. ऐसे में फेडरल रिजर्व के चीफ की बयान पर करीबी निगाह बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: कैसे तय होता है सरकारी कर्मचारियों का भत्ता और इस बार डीए में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?