अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एकतरफा ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी घोषणा की है. हालांकि इसको लेकर अब तक भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन हमने भारत के साथ बीते कई सालों में बहुत कम व्यापार किया है. इसके पीछे की वजह ये है कि भारत काफी ज्यादा टैरिफ लगाता है.
भारत का टैरिफ सबसे ज्यादा: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पोस्ट में भारत को ‘दोस्त’ तो बताया, लेकिन साथ ही कहा कि भारत दुनिया उन देशों में है, जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. ट्रंप ने कहा, ‘ भारत के टैरिफ रेट दुनिया में सबसे ऊंचे हैं और यह देश गैर-आर्थिक व्यापार बाधाओं को भी बहुत कठिन बना देता है.’
रूस को लेकर क्या कहा?
भारत के खिलाफ टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो रूस से काफी ज्यादा हथियार खरीदता है. इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा कि वो रूस से तेल खरीदने वाले बड़े देशों में से एक है. इस दौरान ट्रंप ने चीन का भी नाम लिया. बता दें कि रूस ने जबसे यूक्रेन के खिलाफ जंग शुरू की, तभी से ही अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसके बाद भी भारत और चीन रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं.
भारत एक अगस्त से देगा 25 फीसदी टैरिफ: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘सब चाहते हैं कि रूस यूक्रेन के लोगों को मारना बंद करे. ये सब अच्छी बातें नहीं हैं. इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना भी देना होगा.’
BRICS पर क्यों भड़के हुए हैं ट्रंप?
बता दें कि ट्रंप कई बार उन देशों को चेतावनी दे चुके हैं, जो रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं और ब्रिक्स के सदस्य हैं. दरअसल ट्रंप को नाराजगी इस बात की है कि ब्रिक्स में शामिल देश कारोबार के लिए अपनी एक अलग करेंसी बनाने की तैयारी कर रहे थे, जो कि अमेरिका के लिए बड़ा झटका होगा. ट्रंप ने ये पहले ही कह दिया था कि ब्रिक्स में शामिल देशों को अतिरिक्त टैरिफ चुकाना होगा.