रूस जापान में आए भूकंप-सुनामी से मचा त्राहिमाम! वीडियो में डोलती दिखी धरती, खिलौने की तरह…

रूस जापान में आए भूकंप-सुनामी से मचा त्राहिमाम! वीडियो में डोलती दिखी धरती, खिलौने की तरह…


कहते हैं जब धरती थरथराने लगती है, तो इंसान के होश नहीं रहते और रूस से लेकर जापान तक यही हाल हुआ जब अचानक धरती ने अपने पैरों तले की शांति तोड़ दी. जैसे कोई अदृश्य शक्ति जमीन के नीचे जिम चला रही हो, वैसे ही शहर के शहर हिलते नजर आए. लोग ऑफिस जा रहे थे, मेट्रो की सीट पर झपकी ले रहे थे, कोई नाश्ते में मगन था. तभी नीचे से जमीन ने अपनी चिट्ठी फाड़ दी और कंपन ऐसा हुआ जैसे पूरी धरती गुस्से में हो. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जापान में मेट्रो के अंदर लोग एकदम से इधर-उधर झूलने लगते हैं, मानो ट्रेन नहीं, झूला हो गया हो. वहीं रूस के इलाकों में बिल्डिंगों के पंखे हिलते हुए नजर आए, लोग घरों से बाहर भागते दिखे.

रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप

इसके अलावा सड़कों पर खड़ी गाड़ियां ऐसे डोलती दिखाई दी जैसे किसी ने झूले में बांधकर रस्सी खींच दी हो. इन भूकंप झटकों की तीव्रता 8.8 से ज्यादा की बताई गई है और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे से लेकर जापान मौसम एजेंसी तक अलर्ट पर हैं. फिलहाल जान-माल के बड़े नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने हर किसी के दिल में हलचल मचा दी है. लोग ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक #EarthquakeRussiaJapan टैग के साथ कह रहे हैं. ‘अब ऊपर वाला ही बचाए, जब जमीन भी भरोसे के काबिल नहीं रही.’

भयंकर सुनामी की जारी की गई चेतावनी

रूस के पूर्वी इलाकों और जापान के कुछ इलाकों में भयंकर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में बैठे यात्री अचानक सीट पकड़ते हुए बेकाबू हो जाते हैं. कुछ लोग एक-दूसरे को थामने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ मोबाइल कैमरा से रिकॉर्डिंग करने लग जाते हैं. शायद याद रखने के लिए नहीं, वायरल करवाने के लिए.

वीडियो में भी दिखा भयंकर नजारा

जापान की कई इमारतों में फायर अलार्म बज उठे, सड़कें हिलती नजर आईं और लोग ऑफिस छोड़कर भागते हुए कैमरे में कैद हो गए. वहीं रूस में कुछ लोगों ने बताया कि दीवारों से घड़ियां गिरने लगीं और एक स्कूल के CCTV में देखा गया कि बेंच खुद-ब-खुद खिसकने लगीं. कुछ जगहों पर बिजली गुल हो गई और अफवाहें भी शुरू हो गईं कि कहीं कोई बड़ी सुनामी तो नहीं आने वाली. हालांकि, अब तक की रिपोर्ट में किसी बड़े जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी

कांप उठे यूजर्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर खड़ी गाड़ियां तेज भूकंप के झटकों से लरज उठी हैं. हर तरफ तबाही का मंजर दिखाया गया है और लोगों के चेरहे फीके पड़ गए हैं. जिसके बाद यूजर्स भी हैरान रह गए और वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा…बाप रे ऊपर वाला सभी की रक्षा करे. एक और यूजर ने लिखा…भगवान भी कभी ना हार मानने वालों की ही परीक्षा लेता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..खतरनाक नजारा है, मेरी तो रूह कांप गई.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन