बारिश का मौसम है, जंगल कटते जा रहे हैं और बस्तियां बसती जा रही है. ऐसे में जंगली जानवरों का इंसानी बस्तियों में आना अब कोई नई बात नहीं रही. इसी कड़ी के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आदमखोर दरिंदे अजगर ने घर के बरामदे में बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे जिंदा निगल गया. जैसे ही गांव में इसकी खबर लगी वहां हड़कंप मच गया और लोग दौड़े चले आए. घटना मंगलवार सुबह की है, उस वक्त घर की महिला अपने पोते के साथ कुत्ते से कुछ ही दूरी पर सो रही थी.
हिमाचल प्रदेश में पालतू कुत्ते को निगल गया अजगर
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के विकास खंड बंगाणा के जोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में अचानक हड़कंप मच गया जब पता लगा कि संध्या देवी के पालतू कुत्ते को अजगर ने दबोच लिया वो भी घर में घुसकर और उसे जिंदा निगल गया. उस वक्त संध्या देवी अपने पोते योगेश के साथ बरामदे में ही सो रही थी जहां ये घटना हुई उससे कुछ ही कदम दूर. बरामदे के कोने में ही बाथरूम बना हुआ था जहां संध्या देवी का कुत्ता सो रहा था, जैसे ही कुत्ते की आवाज आई संध्या देवी की आंख खुली, लेकिन तब तक खेल हो चुका था और अजगर उसे निगल चुका था, जिसके बाद संध्या देवी ने शोर मचाया. लेकिन लोगों के आने का भी कोई फायदा नहीं था, क्योंकि अब कुत्ता अजगर का निवाला बन चुका था.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. बताया गया कि इस घटना में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन गांव वाले डर रहे हैं कि आगे से अजगर कभी भी घरों में घुस सकता है जिसके लिए उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वन अधिकारी ने गांव वालों से कहा है कि वन्य जीवों को देखकर हिम्मत से काम लें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी
यूजर्स के उड़े होश
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स में भी खलबली मच गई और लोग इस घटना को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा…जो लोग कहते हैं कि गांव की जिंदगी बेहतरीन होती है वो जरा बारिश में वहां हाल चाल जानने ही चले जाया करें. एक और यूजर ने लिखा…शहर में कम से कम इन जंगली जीवों का डर लगभग ना के बराबर होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….कुत्ते के लिए बहुत बुरा लग रहा है.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स