जिस उम्र में बच्चे छिपकली देखकर बिस्तर के नीचे घुस जाते हैं, उस उम्र में एक नन्ही बच्ची ने सोशल मीडिया पर ऐसा कमाल कर दिया कि लोगों ने डर की जगह प्यार की परिभाषा ही बदल दी. वीडियो की शुरुआत होती है एक बेहद मासूम सी बच्ची से, जिसे उसके पापा अपनी हथेली पर रखी एक असली छिपकली पकड़ा देते हैं. अब जहां कोई भी बच्चा चीख मारकर गला फाड़ देता, वहां ये बच्ची उस छिपकली को ऐसे सहलाने लगती है जैसे वो कोई टेडी बियर हो. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा.
छिपकली को पकड़ा उससे प्यार करने लगी बच्ची
वायरल वीडियो में पापा पीछे से कह रहे हैं “कितनी क्यूट है ना?” और बच्ची हां में सिर हिलाते हुए बोलती है “मैं इसे घर ले जाऊंगी, मुझे इसके साथ सोना है”. अब इतने पर भी बात खत्म नहीं होती. जब पापा कहते हैं कि “नहीं बेटा, इसकी मम्मा इसे ढूंढेगी”, तो बच्ची उदास होकर उसे छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है. इस मासूमियत और डर को प्यार में बदलते हुए देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. इसके बाद बच्ची अपने पिता से पूछती है कि इसकी मम्मा कहां है, तो वो कहते हैं कि अभी वो खाना खाने गई है. चलो इसे अब छोड़ देते हैं वरना इसकी मम्मा इसे खोजेंगी. इसके बाद दोनों बाप बेटी छिपकली को वहीं छोड़कर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी
यूजर्स ने की बच्ची की तारीफ
वीडियो इसलिए भी हैरान कर देने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ बच्चे क्या बड़े भी छिपकली को देखकर चीख उठते हैं तो वहीं ये बच्ची छिपकली को बड़े प्यार के साथ हाथ में लेकर खड़ी है. इतना ही नहीं, वो छिपकली का सिर भी सहला रही है. वीडियो अब इंटरनेट पर खूब पैर पसार रहा है और लोग इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं.
वीडियो को avyanshimehta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई ये बच्ची तो मेरे डर के साथ खेल रही है. एक और यूजर ने लिखा…बच्ची को निडर बनाना अच्छी बात है, लेकिन ये कई बार खतरनाक हो सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बहुत खूब बच्चे, क्या शानदार दिल है आपका.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स