अब तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि कोई लड़की घर से भागती है तो रोती है, कांपती है, थाने में बैठी मिलती है या मंदिर में शादी करती नजर आती है. लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही तालीमयाफ्ता निकला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ सिंदूर लगाए बैठी है और लड़की कैमरे में देखकर ऐसी टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपना बयान ठोक रही है, जैसे CBSE बोर्ड की दसवीं बोर्ड का का कोई निबंध पढ़ रही हो. वो इसी टोन में अपनी पूरी जानकारी देते हुए घर वालों तक को धमका देती है. वीडियो देख आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
घर से भागी लड़की ने शेयर किया वीडियो, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
इश्क जब हद पार करता है तो लड़कियां स्कूल बैग नहीं, सीधा बॉयफ्रेंड उठाकर घर से निकल पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक वायरल वीडियो में, जहां एक लड़की अपनी मांग में सिंदूर लगाए प्रेमी के बगल में बैठी है और कैमरे में देखकर रटी रटाई अंग्रेजी में बता रही है कि वो अपनी मर्जी से आई है. उसका चेहरा ऐसा शांत और कॉन्फिडेंट है जैसे कोई स्कूल प्रोजेक्ट जमा कर रही हो. भागने की कहानी में घबराहट का नामोनिशान नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है जैसे लड़की घर से पूरी तैयारी करके, बाल काढ़ के, लिपस्टिक लगाकर आई हो कि अब बयान देना है.
पहली बार कोई अंग्रेजी पढ़ी लिखी लड़की घर से भागी है और अंग्रेजी में धमका रही है। 😂😭 pic.twitter.com/4muamMdG1w
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 29, 2025
वीडियो में लड़की एक सांस में सब बता देती है. कौन है, कहां से आई, कहां रह रही है और क्यों भागी है. लड़की की चाल-ढाल और अंदाज को देखकर लोग कह रहे हैं “भाई, ये तो ट्रेन पकड़ने नहीं, पूरी जिंदगी की योजना बनाकर निकली है.”
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…तुम कितना ही अंग्रेजी बोल लो, तुम्हारे इस काम ने सब गुड़गोबर कर दिया है. एक और यूजर ने लिखा…अरे पहली बार कोई पढ़ी लिखी घर से भागी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे दीदी सांस तो ले लो, या पूरा निबंध घर से रटकर निकली हो.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स