Share Market Today: शेयर मार्केट की हुई कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज फिर लुढ़के

Share Market Today: शेयर मार्केट की हुई कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज फिर लुढ़के


Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की आज फिर से कमजोर शुरुआत हुई. मंगलवार को कारोबारी सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,780 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स भी 35 अंक लुढ़ककर 24,700 के लेवल के नीचे चला गया.

इन शेयरों में देखी गई गिरावट

अमेरिका के साथ ट्रेड डील में हो रही देरी, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कमजोर नतीजों और एशियाई बाजारों के मिलेजुले रूख का शेयर बाजार पर दबाव रहा. कारोबार के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जोमैटो (इटर्नल), इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, TCS, टाइटन, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2 परसेंट तक की गिरावट आई, जिससे बेंचमार्क पर दबाव बढ़ा. 

सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, HCL टेक, पावर ग्रिड और HUL में 0.5 परसेंट तक की मामूली गिरावट देखी गई. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.11 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 परसेंट  की गिरावट आई, जो व्यापक बाजारों में मिले-जुले प्रदर्शन का संकेत है.

सेक्टोरल इंडेक्स की परफॉर्मेंस

निफ्टी डिफेंस में 1.6 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. वहीं,  आईटी में 0.57 परसेंट की गिरावट आई है और फाइनेंशियल सर्विसेज  में 0.18 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 0.6 परसेंट और मेटल इंडेक्स में 0.5 परसेंट का उछाल आया है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है. 

ये भी पढ़ें: 

1 अगस्त से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा इसका कितना असर?

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन