सुंदर पिचाई या एलन मस्क…कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा, किसके पास कितनी डिग्री?  

[ad_1]

दुनिया में दो ऐसे नाम हैं, जिनका जिक्र आते ही टेक्नोलॉजी, नवाचार और सफलता की मिसाल बन जाती है सुंदर पिचाई और एलन मस्क. एक गूगल और अल्फाबेट के सीईओ हैं तो दूसरा स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों का मालिक. दोनों ने मेहनत, संघर्ष और पढ़ाई के दम पर आज वैश्विक पहचान बनाई है. लेकिन सवाल उठता है इन दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है? आइए जानते हैं.

सुंदर पिचाई की शिक्षा और सफर

चेन्नई के एक साधारण परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई का असली नाम पिचाई सुंदरराजन है. उन्होंने जवाहर विद्यालय से स्कूल की पढ़ाई की और फिर 12वीं वाना वाणी स्कूल से 75% अंकों के साथ पास की. 1985 में उन्होंने IIT JEE क्लियर किया और IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. उन्हें सिल्वर मेडल भी मिला.

इसके बाद सुंदर ने अमेरिका का रुख किया. उन्होंने Stanford University से मास्टर्स (MS) किया और फिर Wharton School, University of Pennsylvania से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. यहां उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली. आज उनकी सैलरी करोड़ों में है और वह अमेरिका के सबसे पॉवरफुल इंडियन एग्जीक्यूटिव में गिने जाते हैं.

एलन मस्क की पढ़ाई और संघर्ष

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क बचपन से ही किताबों और कंप्यूटर के दीवाने थे. 12 साल की उम्र में उन्होंने पहला वीडियो गेम बना लिया था. उन्हें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग किताबों से खुद सीखनी पड़ी क्योंकि साधन सीमित थे. शुरुआती पढ़ाई प्रिटोरिया से हुई. 1988 में कनाडाई पासपोर्ट मिलने के बाद वे Queen’s University, Ontario पहुंचे.

कुछ साल बाद उन्होंने ट्रांसफर लेकर University of Pennsylvania में दाखिला लिया, जहां उन्होंने फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में डिग्री ली. पीएचडी करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो दिन ही पढ़े और फिर छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि इंटरनेट का भविष्य फिजिक्स से बड़ा है.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

डिग्रियों के मुकाबले में कौन आगे?

सुंदर पिचाई के पास IIT, Stanford और Wharton से तीन बड़ी डिग्रियां हैं – बीटेक, एमएस और एमबीए. एलन मस्क के पास फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में दो डिग्रियां हैं लेकिन पीएचडी अधूरी छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

इस देश में WhatsApp की जगह लेगा ये नया ऐप! जानें कैसे करेगा काम और क्यों विदेशी ऐप्स पर लग रहा

[ad_1]

MAX App: रूस अब विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहा है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, रूस जल्द ही WhatsApp की जगह अपने खुद के बनाए गए मैसेजिंग ऐप ‘MAX’ का इस्तेमाल शुरू करने जा रहा है. यह ऐप पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में होगा और इसका उपयोग आधिकारिक बातचीत के लिए किया जाएगा जिससे सुरक्षा और डेटा गोपनीयता को प्राथमिकता दी जा सके.

क्यों हटाया जा रहा है WhatsApp?

यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस ने मेटा (Meta) को, जो कि WhatsApp और Facebook की पेरेंट कंपनी है ‘चरमपंथी संगठन’ घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की लगभग 68% आबादी रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल करती है. ऐसे में सरकार अब चाहती है कि सभी सरकारी अधिकारी विदेशी ऐप्स छोड़कर स्वदेशी और नियंत्रित विकल्प MAX का उपयोग करें, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा न हो.

क्या है MAX ऐप?

MAX ऐप को VK कंपनी ने तैयार किया है जो रूस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘VK Video’ (YouTube का विकल्प) भी चलाती है. VK की स्थापना पावेल ड्यूरोव ने की थी जो टेलीग्राम के संस्थापक भी हैं. हालांकि, MAX ऐप WhatsApp या Telegram से काफी अलग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐप सरकार को यूज़र्स की निजी जानकारी तक पूरी पहुंच देता है जैसे कि कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स और फाइल्स. इतना ही नहीं, यह ऐप सिस्टम में बैकग्राउंड में चलते हुए काफी गहराई तक डिवाइस को एक्सेस करता है जिससे निजता को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं.

कब से लागू होगा MAX ऐप?

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 1 सितंबर 2025 से MAX ऐप का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. इसके साथ ही रूस उन सभी विदेशी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है जो ऐसे देशों से आते हैं जिन्होंने रूस पर आर्थिक या राजनीतिक प्रतिबंध लगाए हैं.

MAX को लेकर प्राइवेसी की चिंता

जानकारों और आलोचकों को आशंका है कि MAX ऐप सरकार की निगरानी को और सख्त करने का जरिया बन सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह ऐप एक प्रकार से स्पायवेयर की तरह व्यवहार करता है और यूज़र्स की निजी जानकारी सीधे VK के सर्वर पर भेजता है जो रूसी खुफिया एजेंसियों से जुड़े हो सकते हैं.

क्या WhatsApp और Telegram पर प्रतिबंध लगेगा?

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि रूस में WhatsApp को पूरी तरह से बैन किया जा सकता है. वहीं, Telegram भी अब सरकारी जांच के घेरे में है क्योंकि वह रूसी डेटा नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर रहा है, भले ही उसकी उत्पत्ति रूस में ही हुई हो. इससे पहले भी रूस ने YouTube की स्पीड कम करने, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स को बैन करने जैसे कदम उठाए हैं. ऐसे में MAX ऐप को अनिवार्य बनाना इस नीति का अगला चरण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

पावर बैंक कब-कब खतरनाक और जानलेवा हो सकता है! जानें क्या है डिवाइस के सही इस्तेमाल करने का तरीका

[ad_2]

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 के ताजा सर्वे की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पीएम मोदी को 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है, जबकि यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सर्वे में 8वें नंबर पर आए हैं. यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच हुआ. इसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल की गई थी.

इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 प्रतिशत से भी कम के साथ 8वें स्थान पर हैं.

दुनिया में एक बार फिर PM मोदी का बढ़ा कद
मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का कद और भी बढ़ गया है, चाहे वो देश के अंदर हो या बाहर. सर्वे में शामिल 75 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के रूप में स्वीकार किया है. 7 प्रतिशत लोग इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाए, जबकि 18 प्रतिशत लोगों की राय इससे अलग थी.

इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करना दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दक्षिण कोरिया में सर्वोच्च पद पर आसीन हुए उन्हें अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है.

तीसरे नंबर पर रहे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
दक्षिणपंथी माने जाने वाले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे, उनके पक्ष में 57 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी और 37 प्रतिशत प्रतिभागियों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया.

सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में मैक्रों का नाम 

सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला शामिल हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है जबकि 74 प्रतिशत लोग उनसे असंतुष्ट हैं. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2025: ऐसे गंदे हथकंडे अपना रहा था पाकिस्तान, बर्फ का फायदा उठाकर…. जानें कारगिल की कहानी



[ad_2]

टैरो कार्ड से जानें कैसे रहेगा आपका 26 जुलाई का दिन, पढ़ें 12 राशि टैरो राशिफल

[ad_1]

मेष टैरो राशिफल: मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको हर कार्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा. इस अवधि के दौरान आप भागीदारी और सहयोग के कार्य अच्छी तरह से करेंगे, नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे. परिवार के लोग आपका साथ देंगे और आज कोई बड़ा कार्य संपन्न होने से आप फायदे में रहेंगे.

मेष टैरो राशिफल: मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको हर कार्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा. इस अवधि के दौरान आप भागीदारी और सहयोग के कार्य अच्छी तरह से करेंगे, नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे. परिवार के लोग आपका साथ देंगे और आज कोई बड़ा कार्य संपन्न होने से आप फायदे में रहेंगे.

वृष टैरो राशिफल: वृष राशि वालों की किस्मत साथ दे रही है और आज कुछ काम की बातें आपको पता चल सकती हैं. नई सूचनाएं और संदेश आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेंगे. यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. आज धन के मामले में आपको सोचसमझकर कोई फैसला लेने की जरूरत है.

वृष टैरो राशिफल: वृष राशि वालों की किस्मत साथ दे रही है और आज कुछ काम की बातें आपको पता चल सकती हैं. नई सूचनाएं और संदेश आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेंगे. यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. आज धन के मामले में आपको सोचसमझकर कोई फैसला लेने की जरूरत है.

मिथुन टैरो राशिफल: मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए फायदे वाला है. निवेश के मामले में आपको लाभ होगा. तमाम परेशानियों के बाद भी आपके कार्य पूर्ण होंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे और आज का दिन आपके लिए अधिक थकान देने वाला होगा.

मिथुन टैरो राशिफल: मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए फायदे वाला है. निवेश के मामले में आपको लाभ होगा. तमाम परेशानियों के बाद भी आपके कार्य पूर्ण होंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे और आज का दिन आपके लिए अधिक थकान देने वाला होगा.

कर्क टैरो राशिफल: कर्क राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको कोई भी फैसला काफी सोचविचार के बाद लेना चाहिए. आपको हर काम संयम से करना चाहिए. व्यवसाय में भी संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी. धन लाभ व बचत के अच्छे योग हैं. परिवार में आगे बढ़कर कोई आपसे मदद मांग सकता है.

कर्क टैरो राशिफल: कर्क राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको कोई भी फैसला काफी सोचविचार के बाद लेना चाहिए. आपको हर काम संयम से करना चाहिए. व्यवसाय में भी संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी. धन लाभ व बचत के अच्छे योग हैं. परिवार में आगे बढ़कर कोई आपसे मदद मांग सकता है.

सिंह टैरो राशिफल: सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि धन के मामले में आपको आज अधिक इंतजार करना पड़ सकता है. आज आपके पास आता हुआ पैसा रुक सकता है. आप भी स्वास्थ्य हानि व शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं. स्थान परिवर्तन के भी योग हैं. धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं और दोस्तों की तरफ से किसी प्रकार का हस्तक्षेप होने से आपके परिवार में समस्या बढ़ सकती है.

सिंह टैरो राशिफल: सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि धन के मामले में आपको आज अधिक इंतजार करना पड़ सकता है. आज आपके पास आता हुआ पैसा रुक सकता है. आप भी स्वास्थ्य हानि व शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं. स्थान परिवर्तन के भी योग हैं. धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं और दोस्तों की तरफ से किसी प्रकार का हस्तक्षेप होने से आपके परिवार में समस्या बढ़ सकती है.

कन्या टैरो राशिफल: कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ नहीं है. आज के दिन आपको उम्मीद के अनुरूप परिणाम न मिलने से निराशा हो सकती है. माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित होगी. आज किसी से बिना वजह आपका विवाद हो सकता है. परिवार के लोग भी आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं.

कन्या टैरो राशिफल: कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ नहीं है. आज के दिन आपको उम्मीद के अनुरूप परिणाम न मिलने से निराशा हो सकती है. माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित होगी. आज किसी से बिना वजह आपका विवाद हो सकता है. परिवार के लोग भी आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं.

तुला टैरो राशिफल: तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ है और आज आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा जो आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति से भर देगा. दोस्तों के साथ आज आपका दिन अच्छा बीतेगा और शाम का कुछ वक्त कहीं बैठकर बातचीत भी करेंगे.

तुला टैरो राशिफल: तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ है और आज आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा जो आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति से भर देगा. दोस्तों के साथ आज आपका दिन अच्छा बीतेगा और शाम का कुछ वक्त कहीं बैठकर बातचीत भी करेंगे.

वृश्चिक टैरो राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा. परिवार के लोग किसी समस्या के समाधान में आपके साथ खड़े रहेंगे. आज आपको नौकरी के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आपको सामाजिक जीवन जीने की जरूरत है. अपने पारिवारिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें. तो फायदे में रहेंगे.

वृश्चिक टैरो राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा. परिवार के लोग किसी समस्या के समाधान में आपके साथ खड़े रहेंगे. आज आपको नौकरी के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आपको सामाजिक जीवन जीने की जरूरत है. अपने पारिवारिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें. तो फायदे में रहेंगे.

धनु टैरो राशिफल: धनु राशि के लोगों की किस्मत आज साथ दे रही है और आज आपको काफी समय से लटके किसी कार्य में लाभ होगा. किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे, आपको आलोचना और अपने शुभचिंतकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. किसी से बहस में पड़ने से बचें.

धनु टैरो राशिफल: धनु राशि के लोगों की किस्मत आज साथ दे रही है और आज आपको काफी समय से लटके किसी कार्य में लाभ होगा. किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे, आपको आलोचना और अपने शुभचिंतकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. किसी से बहस में पड़ने से बचें.

मकर टैरो राशिफल: मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए लाभ देने वाला है. इस समय आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे. आज परिवार के कुछ लोग मिलने आपके घर पर आ सकते हैं.

मकर टैरो राशिफल: मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए लाभ देने वाला है. इस समय आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे. आज परिवार के कुछ लोग मिलने आपके घर पर आ सकते हैं.

कुंभ टैरो राशिफल: कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए सही नहीं है. आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें. आज के दिन आपके किसी कार्य में बाधाएं आ सकती हैं. लेकिन बाद में सफलता मिलने से भरपाई हो जाएगी.

कुंभ टैरो राशिफल: कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए सही नहीं है. आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें. आज के दिन आपके किसी कार्य में बाधाएं आ सकती हैं. लेकिन बाद में सफलता मिलने से भरपाई हो जाएगी.

मीन टैरो राशिफल: मीन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं है. घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा, ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है. आज आत्मबल के चलते आपको कुछ समस्याओं पर विजय मिलेगी. साझेदारों से निराशा होगी और किसी बात पर विवाद हो सकता है.

मीन टैरो राशिफल: मीन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं है. घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा, ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है. आज आत्मबल के चलते आपको कुछ समस्याओं पर विजय मिलेगी. साझेदारों से निराशा होगी और किसी बात पर विवाद हो सकता है.

Published at : 26 Jul 2025 01:27 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

[ad_2]

Pawan Kalyan को Actress ने कहा ‘Kohinoor,’ क्या है उनकी सबसे अच्छी Quality? | Hari Hara Veera Mallu

[ad_1]

इस exclusive interview में बात कर रहे हैं gorgeous actress Nidhhi Agerwal से, जहां वो अपनी upcoming film Hari Hara Veera Mallu के co-star Pawan Kalyan के बारे में candidly अपने thoughts share करती हैं. जब उनसे पूछा गया कि Pawan Kalyan की सबसे अच्छी quality क्या है, तो उन्होंने उन्हें “Kohinoor” कहकर describe किया, एक priceless gem जैसा. Nidhhi ने उनकी personality, energy और dedication की तारीफ की और बताया कि उनके साथ काम करना एक inspiring experience था. ये video South cinema की एक powerful jodi की bonding और mutual admiration को दिखाता है. Fans के लिए ये एक special treat है जो अपने favourite stars को एक नए रूप में देखना चाहते हैं.

[ad_2]

इस मामले में पीछे रह गए रूस-अमेरिका, नंबर-1 हुआ चीन, दूसरे नंबर पर भारत की बादशाहत

[ad_1]

Coal Production In India: अर्थव्यवस्था के लिहाज से अमेरिका जहां वैश्विक महाशक्ति है तो वहीं चीन दूसरे नंबर पर है. लेकिन हम जिस क्षेत्र की बात कर रहे हैं, उसमें भारत दुनिया की दूसरी इकोनॉमी बन चुका है. कोयला उत्पादन में भारत 1085.1 मिलियन टन के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन 4780.0 मिलियन टन के साथ पहले स्थान पर है. इस मामले में अमेरिका समेत कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं पीछे छूट गईं.

कोयला के ताजा प्रोडक्शन में एनर्जी इंस्टीट्यूट की स्टैटिस्टिकल रिव्यू ऑफ वर्ल्ड एनर्जी 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोयला का प्रोडक्शन हालांकि भारत की तुलना में चार गुणा ज्यादा है. इस रिपोर्ट में भारत को एक वैश्विक ऊर्जा शक्ति के रूप में स्वीकार किया गया है.

कोयला प्रोडक्शन में भारत बना ग्लोबल पावर

गौरतलब है कि बिजली का एक बड़ा स्त्रोत कोयला है. वैश्विक बाजार में कोयला क्षेत्र में भारत की पकड़ मजबूत है. इसके अलावा 836.1 बिलियन टन कोयला प्रोडक्शन के साथ इंडोनेशिया जहां तीसरे नंबर पर है तो वहीं अमेरिका 464.6 मिलियन टन के साथ चौथे नंबर पर है. यानी कोयला प्रोडक्शन के लिहाज से तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाले देश भारत से काफी पीछे हैं.

कई बड़े देश पीछे

462.9 मिलियन टन कोयला प्रोडक्शन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है तो वहीं रूस में 427.2 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया जा रहा है. बाजार के जानकारों का मानना है कि औद्योगिक रफ्तार और ऊर्जा सुरक्षा के मामले में भारत में कोयला के उत्पादन का बढ़ना एक अच्छा संकेत है. हालांकि, ये जरूर है कि पर्यारण और जलवायु परिवर्तन के लिहाज से कोयला के इस्तेमाल को कम करने पर वैश्विक स्तर पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन कोयला ऊर्जा की बड़ी जरूरत को पूरा करता है. भारत की तरफ से जरूर नवीकरण ऊर्जा पर फोकस किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन, 9 गुना बढ़ा मुनाफा बढ़कर हुआ 744 करोड़

[ad_2]

BSNL का धमाका! 997 रुपये में 160 दिनों तक मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स, Airtel और Jio की बढ़ गई

[ad_1]

BSNL: बार-बार मोबाइल रिचार्ज से परेशान लोगों के लिए BSNL एक शानदार तोहफा लेकर आया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान 997 रुपये में लॉन्च किया है जो 160 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो एक बार रिचार्ज करके महीनों तक टेंशन फ्री रहना चाहते हैं.

997 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?

  • 160 दिन की वैधता (5 महीने से भी ज्यादा)
  • हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, इसके बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है
  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क्स पर
  • 100 SMS प्रतिदिन
  • यानि पूरे रिचार्ज पीरियड में आपको कुल 320GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा जो बजट प्लान के हिसाब से काफी अच्छा है.

किसके लिए है ये प्लान?

यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं. छोटे शहरों, छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल्स, और सीनियर सिटीज़न्स के लिए एकदम सही. सेकेंडरी नंबर या बैकअप SIM के लिए भी बढ़िया विकल्प है.

कम कीमत में ज्यादा वैल्यू

जहां Jio, Airtel और Vi जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स तगड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहीं BSNL इस प्लान के ज़रिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू ऑफर कर रहा है न कि केवल दिखावटी ऑफर्स. BSNL के ज़्यादातर इलाकों में 4G कवरेज अब भी पूरी तरह नहीं फैली है लेकिन जिन जगहों पर नेटवर्क अच्छा है, वहां यह प्लान काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

जियो का 84 दिन और 365 दिनों वाला प्लान

रिलायंस जियो भी यूजर्स को बेहतरीन प्लान्स ऑफर करता है. जियो का 458 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में आपको 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 1000 फ्री SMS भी मिलेंगे.

इसके अलावा जियो का 1958 रुपये वाला प्लान पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है. अगर आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रहना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए है. इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 3600 फ्री SMS मिलेंगे और Jio के ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.

Airtel का सालाना प्लान

एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 3599 रुपये की कीमत वाला एक साल का प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें यूजर को पूरे 365 दिन की वैधता मिलती है. इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही हर दिन 100 SMS फ्री दिए जाते हैं. इंटरनेट डेटा की बात करें तो इसमें रोजाना 2GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

रोलआउट हो गया Apple का iOS 26 पब्लिक बीटा अपडेट! जानें क्या है नया और कैसे करें इंस्टॉल

[ad_2]

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए लिस्ट

[ad_1]

Test Records: टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित फॉर्मेट माना जाता है. इसमें एक खिलाड़ी का दोहरा शतक (200 या उससे ज्यादा रन एक पारी में) बनाना न सिर्फ उनकी तकनीक और मानसिक दृढ़ता का सबूत होता है, बल्कि यह क्रिकेट इतिहास में भी उन्हें अमर कर देता है. कई महान बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है, लेकिन कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इसे बार-बार दोहराया है. आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं.

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 12 दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट के बेताज बादशाह डॉन ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट मैचों में 12 दोहरे शतक लगाए हैं. उनका करियर औसत 99.94 का रहा, जो आज भी अपने आप में एक बड़ा कारनामा है. उन्होंने 80 पारियों में 6996 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 334 का था.

कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 11 दोहरे शतक

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और तकनीकी रूप से बेहद सक्षम बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मैचों में 11 दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने 233 पारियों में 12400 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 319 का रहा. जिसमे उनका औसत 57.40 का है.

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 9 दोहरे शतक

क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने भी दोहरे शतकों में अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 9 दोहरे शतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन का है, जो टेस्ट क्रिकेट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है.

वॉली हैमंड (इंग्लैंड) – 7 दोहरे शतक

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज वॉली हैमंड इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक जमाए हैं. अपने करियर की 140 पारियों में उन्होंने 7249 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 336 रन का हैं.

विराट कोहली (भारत) – 7 दोहरे शतक

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में शुमार हैं उन्होंने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक लगाए हैं. कोहली ने अपने करियर की 210 पारियों में 9230 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन का है. उनका औसत 46.85 का रहा है.

[ad_2]

सीजफायर के लिए तैयार कंबोडिया, भारत ने जारी की एडवाइजरी… थाईलैंड जंग में अब तक क्या-क्या हुआ?

[ad_1]

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो दिन से भारी गोलीबारी चल रही है, जिसमें अब तक 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं. इस बीच कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र में ‘तुरंत और बिना शर्त संघर्षविराम’ की मांग की है, जबकि थाईलैंड ने भी बातचीत के संकेत दिए हैं. 

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रही सीमा झड़पों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कंबोडिया की राजधानी स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे वर्तमान हालात को देखते हुए सीमा क्षेत्रों की यात्रा से बचें. दूतावास की ओर से शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक कंबोडिया या आसपास के इलाकों में हैं, वे थाईलैंड से लगी सीमा पर जाने से फिलहाल परहेज करें. वहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है.

अगर किसी भी भारतीय नागरिक को आपात स्थिति में मदद की आवश्यकता हो, तो वे भारतीय दूतावास, फ्नोम पेन्ह से निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं. फोन: +855 92881676, ईमेल: cons.phnompenh@mea.gov.in 

अब तक क्या-क्या हुआ है? जानिए 10 बड़ी बातें

1. कंबोडिया की संयुक्त राष्ट्र में अपील

संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत चिआ केओ ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता. उन्होंने कहा, “हम एक छोटे देश हैं, हमारे पास वायुसेना नहीं है, हम बड़ी सेना वाले थाईलैंड पर हमला नहीं कर सकते. हम सिर्फ शांति चाहते हैं.”

2. थाईलैंड ने बातचीत के दिए संकेत

थाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश मलेशिया की मदद से भी शांति वार्ता को तैयार है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है.

3. मलेशिया ने की ये पहल

मलेशिया, जो ASEAN (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) का अध्यक्ष है, उसने मध्यस्थता की पेशकश की है. प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि दोनों देश संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं, लेकिन उस पर अमल करने में थोड़ा वक्त लगेगा.

4. सीमा पर भारी गोलीबारी

शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को तड़के 4 बजे फिर से तीन जगहों पर लड़ाई शुरू हो गई. कंबोडियाई सेना ने भारी तोप, फील्ड आर्टिलरी और रूसी BM-21 रॉकेट सिस्टम से हमला किया. जवाब में थाई सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की.

5. झड़प की क्या थी वजह?

बुधवार (23 जुलाई, 2025) को सीमा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में 5 थाई सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद गुरुवार से छह जगहों पर लड़ाई शुरू हो गई, जिनमें दो प्राचीन मंदिरों के इलाके भी शामिल हैं.

6. अब तक कितने लोग मारे गए?

थाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 आम नागरिक, एक सैनिक और बाकी अन्य घायल हैं. करीब 1.38 लाख लोगों को सीमा क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

7. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

थाईलैंड ने कंबोडिया पर अस्पताल और पेट्रोल पंप जैसे आम नागरिकों के ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले गोली चलाने का आरोप लगाया है.

8. पुराने मंदिर को लेकर क्या है विवाद?

सीमा पर झगड़े की जड़ एक 7वीं शताब्दी का हिंदू मंदिर है, जिस पर दोनों देश अपना अधिकार जताते हैं. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 2013 में फैसला कंबोडिया के पक्ष में दिया था, लेकिन थाई सेना उस क्षेत्र में अब भी सक्रिय है.

9.  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है.

10.  क्या युद्ध में बदलेगी स्थिति?

थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हालात नहीं संभले तो ये युद्ध में बदल सकता है. फिलहाल ये झड़प सीमित इलाके तक ही है.

ये भी पढ़ें-

6 सेकंड में 40 वॉरहेड दागने की क्षमता… जानिए रूसी हथियार BM-21 के बारे में, जिससे कंबोडिया ने थाईलैंड में मचाई तबाही

 

[ad_2]

जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 30 जुलाई से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

[ad_1]

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रवेश का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कोर्सेस के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. अब वे सभी छात्र जिन्होंने दाखिले के लिए आवेदन किया था, वे अपने लॉगिन विवरण का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

26 जुलाई तक देखें मेरिट लिस्ट
जेएनयू की आधिकारिक सूचना के मुताबिक पहली मेरिट सूची को देखने की अंतिम तारीख 26 जुलाई, 2025 है. छात्रों को सूची में अपना नाम, श्रेणी, प्राप्त अंकों के साथ-साथ संबंधित विषय और विश्वविद्यालय का नाम दिखाई देगा. यह लिस्ट यह तय करती है कि कौन छात्र जेएनयू के प्रतिष्ठित कोर्सेस में प्रवेश पा सकेंगे.

30 जुलाई से एडमिशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
मेरिट सूची जारी होने के बाद अब अगला कदम है एडमिशन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज़ सत्यापन. जेएनयू प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यूजी कोर्स के लिए यह प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी, जबकि COP कोर्स के लिए यह 4 अगस्त से शुरू होगी.

छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जेएनयू कैंपस आना होगा. साथ ही दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय प्रवेश शुल्क भी भरना होगा. जो छात्र इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे, उनकी सीट आगे की मेरिट लिस्ट में दूसरे उम्मीदवारों को दे दी जाएगी.

1 अगस्त को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
पहली सूची के बाद जिन छात्रों का नाम नहीं आया है, उनके लिए दूसरा मौका भी मौजूद है. जेएनयू ने ऐलान किया है कि प्रवेश की दूसरी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त, 2025 को जारी की जाएगी. ऐसे में जिन छात्रों को अभी मौका नहीं मिला है, वे अगली सूची का इंतजार कर सकते हैं.

कैसे करें मेरिट लिस्ट डाउनलोड?

  1. आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
  2. ‘JNU UG/COP 2025 प्रथम मेरिट सूची’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  4. आपकी मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  5. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर रखें.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]