सिर के ऊपर से गुजर गई बस और तरबूज की तरह फूटी शख्स की खोपड़ी- वीडियो देख कांप उठेगी रूह

[ad_1]

एक पल की लापरवाही कैसे किसी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर देती है, इसका खौफनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक ऐसी सड़क दुर्घटना कैद हुई है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक बाइक सवार बाजार से गुजर रहा होता है, पीछे से आती बस का अंदाजा नहीं लगा पाता और पलभर में वो हादसा हो जाता है जो किसी की भी रूह कांपाने के लिए काफी है. तेज रफ्तार बस, एक छोटी सी चूक और एक शख्स की मौके पर हुई मौत. ये वीडियो ना सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि यह भी बताता है कि सड़कों पर सावधानी कितनी जरूरी है. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

तरबूज की तरह फूटा शख्स का सिर

वायरल वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे का है जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चलाते हुए बाजार के बीच से गुजर रहा होता है. पीछे से एक बस तेजी से आ रही होती है लेकिन बाइक सवार को इसका अंदाजा नहीं लग पाता. जैसे ही बस बाइक के पास पहुंचती है, बाइक सवार एकदम किनारे की ओर झुक जाता है और चलती बस की साइड से टकरा जाता है. इस टक्कर के बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधा बस के पहियों की ओर गिर जाता है. कुछ ही सेकंड में बस का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर जाता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. हादसा इतना भयानक था कि सिर कुचलते ही चारों तरफ खून फैल गया और दृश्य इतना दर्दनाक था कि वहां मौजूद लोग चीख उठे.


थोड़ी सी लापरवाही और चली गई जान!

फुटेज में साफ दिखता है कि बस अपनी रफ्तार में आगे बढ़ती है जबकि पीछे सड़क पर एक युवक की जिंदगी खत्म हो चुकी होती है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर न सिर्फ दुख व्यक्त कर रहे हैं बल्कि सड़कों पर होने वाली लापरवाहियों और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि दो सेकंड की सावधानी अगर उस शख्स ने बरती होती या बस ड्राइवर थोड़ा सतर्क होता तो शायद आज वो जिंदा होता.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

सहम उठे यूजर्स

वीडियो को jungbhadur975 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हेलमेट पहना होता तो आज जिंदा होता. एक और यूजर ने लिखा….परिवार के लोगों को भूलकर लापरवाही से बाइक चलाने वालों के लिए सबक. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….दोनों की गलती है, लेकिन बाइक वाला ज्यादा गलत था. जो हुआ बुरा हुआ.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ


ईरान में हुए आतंकी हमले के पीछे है पाकिस्तान का हाथ? जानें क्यों किया जा रहा ये दावा

[ad_1]

ईरान के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्ट के भीतर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत और 22 घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन हमलावर भी शामिल हैं. हमलावरों ने कोर्ट बिल्डिंग पर गोलियां बरसाईं और ग्रेनेड भी फेंके. 

अब स्थिति कंट्रोल में है- आईआरजीसी

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उनके जमीनी बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. आईआरजीसी ने यह भी आश्वासन दिया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सुरक्षा बल चौकसी बनाए हुए हैं. प्रांतीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे न्याय विभाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचें.

ईरान में हुए आतंकी हमले के पीछे है पाकिस्तान का हाथ?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी जैश अल-जुल्म नामक आतंकवादी संगठन ने ली है, जिसे ईरान पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है. इसकी स्थापना साल 2012 में हुई थी. ये संगठन दावा करता है कि वह ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सुन्नी मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करता है. ईरान दावा कर रहा है कि जैश अल-जुल्म को पाकिस्तान का समर्थन हासिल है.

जैश अल-जुल्म ने पिछले कुछ वर्षों में ईरानी सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर कई जानलेवा हमले किए हैं. सिस्तान-बलूचिस्तान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है.

‘हमलावरों ने इमारत में फेंका ग्रेनेड’

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के उप पुलिस कमांडर अलीरेजा दलिरी ने बताया कि हमलावरों ने आमलोगों के वेश में इमारत में घुसने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने इमारत में ग्रेनेड फेंका, जिससे अंदर मौजूद एक वर्षीय बच्चे और बच्चे की मां सहित कई लोग मारे गए. पिछले साल अक्टूबर में इस इलाके में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मी की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें :  सीजफायर के लिए तैयार कंबोडिया, भारत ने जारी की एडवाइजरी… थाईलैंड जंग में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 बड़ी बातें

[ad_2]

अब X बताएगा कौनसी पोस्ट को लोग सबसे ज्यादा लाइक करते हैं! क्या आपकी पोस्ट है ट्रेंडिंग में?

[ad_1]

X Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स को यह दिखाया जाएगा कि कौन-सी पोस्ट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रही है. इस फीचर का मकसद है यूज़र एंगेजमेंट को बढ़ाना और उन कंटेंट को हाईलाइट करना जो बड़ी संख्या में लोगों को पसंद आ रहे हैं.

‘Community Notes’ की मदद से ढूंढी जाएंगी सबसे पसंदीदा पोस्ट

गुरुवार को ‘Community Notes’ के आधिकारिक अकाउंट ने एक पायलट टेस्ट की जानकारी दी. इसमें कुछ चुनिंदा योगदानकर्ताओं को यह नया फीचर दिखेगा जहाँ उन्हें कुछ पोस्ट पर एक “callout” (नोटिफिकेशन) दिखाई देगा. यह संकेत देगा कि उस पोस्ट को शुरुआती स्तर पर अच्छी संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं.

इसके बाद ये योगदानकर्ता उस पोस्ट को रेट और फीडबैक दे सकते हैं जिससे यह समझने में मदद मिलेगी कि वो पोस्ट वाकई में अलग-अलग सोच रखने वाले यूज़र्स को पसंद आ रही है या नहीं.

यदि किसी पोस्ट को कई सकारात्मक रेटिंग्स मिलती हैं, तो उस पर यह मैसेज दिखने लगेगा कि यह पोस्ट विभिन्न यूज़र समूहों द्वारा पसंद की गई है. जिन योगदानकर्ताओं की राय से पोस्ट को यह मान्यता मिलेगी, उन्हें इसके बारे में एक नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.

‘Got Likes’ सेक्शन भी होगा लाइव

‘Community Notes’ की वेबसाइट पर एक नया ‘Got Likes’ सेक्शन भी जोड़ा जाएगा, जहाँ ऐसी सभी पोस्ट दिखाई जाएंगी जिन्हें व्यापक सराहना मिली है. शुरुआत में यह फीचर केवल अमेरिका के कुछ चुनिंदा योगदानकर्ताओं के साथ टेस्ट किया जा रहा है लेकिन कंपनी इसे धीरे-धीरे और विस्तार देने की योजना बना रही है.

सोशल मीडिया में यूज़र इंगेजमेंट को नया मोड़

यह नया प्रयोग X प्लेटफॉर्म पर Community Notes को सीधे यूज़र पसंद के आंकड़ों से जोड़ने की एक अनूठी पहल है. इससे न केवल यूज़र्स को बेहतर कंटेंट दिखाने में मदद मिलेगी बल्कि सोशल मीडिया पर बातचीत को ज़्यादा पारदर्शी और सामूहिक सहभागिता से भरपूर बनाने की दिशा में भी यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

GPT-5: गूगल क्रोम की छुट्टी कर देगा सैम आल्टमैन का GPT-5 , जानिए कैसे करेगा काम

[ad_2]

मौत को टक से छूकर वापिस आई चाची….1 सेकंड से जाते जाते बची जान- डरा रहा वीडियो

[ad_1]

एक सेकंड की देरी और शायद जिंदगी ही खत्म हो जाती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रूह कांप जाती है. गली में भरे पानी और जर्जर दीवार के बीच एक बुजुर्ग महिला यानी चाची जी जैसे ही अपने घर के भीतर कदम रखती हैं, वैसे ही उनके पीछे की पूरी दीवार भरभराकर गिर जाती है. ये मंजर इतना खौफनाक है कि देखने वाले भी घबरा जाते हैं. अगर चाची जी एक पल और पीछे रह जातीं, तो ये दीवार उनके ऊपर ही गिर जाती लेकिन वो चमत्कारी तरीके से इस हादसे से बच जाती हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘मौत के मुंह से वापस लौटने’ जैसा करिश्मा बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

भरभराकर घर के सामने गिरी दीवार, बाल बाल बची महिला

वीडियो में दिख रहा है कि एक संकरी गली है. एक तरफ घर हैं और दूसरी ओर एक लंबी सी जर्जर दीवार. बारिश की वजह से गली में पानी भरा हुआ है और माहौल पहले से ही खतरे भरा लग रहा है. इसी गली में एक बुजुर्ग महिला यानी चाची जी अपने घर के बाहर छाते के साथ खड़ी नजर आती हैं. चाची जी जैसे ही सावधानी से पानी से गुजरती हुई अपने घर के दरवाजे के भीतर जाती हैं, तभी अचानक से पीछे की पूरी दीवार भरभराकर गिर पड़ती है. गिरते वक्त दीवार इतनी तेजी से ध्वस्त होती है कि पानी की छींटें और मलबा पूरे रास्ते में फैल जाता है. चाची के घर में घुसते ही यह दीवार गिरी और अगर वो एक सेकंड भी और लेट हो जातीं, तो मलबे में दब जाना तय था. वीडियो देखकर लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते. एक और यूजर ने लिखा…कितनी किस्मत वाली महिला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मौत को टक से छूकर वापस आती हुई चाची जी.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO


‘जब तक पीता नहीं, तब तक ही संस्कारी’, सारा खान के ‘पिता’ पर लगे थे ऐसे-ऐसे आरोप

[ad_1]

Actor Accused Of Sexual Misconduct: बॉलीवुड के कई एक्टर्स पर कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इनमें से एक नाम दिग्गज एक्टर आलोक नाथ का भी है जिनपर मीटू मूवमेंट के दौरान संगीन आरोप लगे थे. वहीं उनकी को-स्टार ने भी उनको लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे.

आलोक नाथ ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और शाहिद कपूर की ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टर टीवी सीरियल ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ में भी दिखे थे जिसमें उन्हें सारा खान के पिता का रोल अदा किया था. अपनी एक्टिंग से शोहरत कमाने वाले आलोक की तब खूब बदनामी हुई जब उनपर फिल्म मेकर विंदा नंदा ने रेप के आरोप लगाए.

जब तक पीता नहीं है, तब तक ही संस्कारी है...', सारा खान के 'पिता' पर लगे थे ऐसे-ऐसे आरोप, रेप केस भी हुआ था दर्ज

आलोक नाथ पर एक्ट्रेसेस ने लगाए थे संगीन आरोप
विंदा नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप भी लगाया था. तब मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था. आलोक पर दो और एक्ट्रेसेस (नवनीत निशान और संध्या मृदुल) ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. हालांकि एक्टर ने सभी आरोपों को खारिज करने हुए मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाने वालों से माफी मांगने और एक रुपए के मुआवजे की मांग भी की थी.

‘वो जब तक शराब नहीं पीते हैं, तब तक ही संस्कारी हैं’
एक बार हिमानी शिवपुरी ने भी आलोक नाथ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. हिमानी ने आलोक के साथ फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम किया था. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कानन के साथ एक पॉडकास्ट में बताया था कि आलोक नाथ का शराब पीने के बाद बिल्कुल बदल जाते हैं. हिमानी ने कहा था- ‘मैंने उनके साथ पहले भी बहुत काम किया है और उनके साथ सबसे बड़ी बात ये है कि वो जब तक शराब नहीं पीते हैं, तब तक ही वो संस्कारी हैं. उनकी पर्सनैलिटी जैकिल और हाइड जैसी थी.’

जब तक पीता नहीं है, तब तक ही संस्कारी है...', सारा खान के 'पिता' पर लगे थे ऐसे-ऐसे आरोप, रेप केस भी हुआ था दर्ज

बर्ताव के चलते प्लेन से उतारे गए थे एक्टर
‘हम आपके हैं कौन’ एक्ट्रेस ने आलोक नाथ को लेकर आगे बताया था- ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हुई एक घटना को छोड़कर, मुझे उनके साथ कभी कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन मैं लोगों से सुनती थी कि कुछ शराब पीने के बाद वे एक अलग इंसान बन जाते थे. उनके बर्ताव की वजह से उन्हें पहले भी एक बार प्लेन से उतारा जा चुका है. सेट पर वे बहुत शांत और प्रोफेशनल रहते थे, लेकिन जैसे ही घड़ी में 8 बजते, वो एक अलग इंसान में बदल जाते थे.’

[ad_2]

टेक्नोलॉजी एक्सप्लेन: कैसे सिर्फ एक चेन खींचने से रुक जाती है पूरी ट्रेन, जानिए इसके पीछे की तक

[ad_1]

भारतीय रेलवे में सफर करते समय आपने हर कोच में एक लाल रंग की चेन लटकती जरूर देखी होगी. यह कोई आम रस्सी नहीं है, बल्कि एक इमरजेंसी सिस्टम का हिस्सा होती है, जिसे एमरजेंसी चेन या अलार्म चेन पुलिंग (ACP) कहा जाता है. आपने कभी न कभी ये जरूर सोचा होगा कि आखिर इस छोटी-सी चेन को खींचने से इतनी बड़ी ट्रेन कैसे रुक जाती है? इसके पीछे कौन-सी टेक्नोलॉजी काम करती है? आइए जानते हैं पूरी कहानी.

क्या होता है चेन खींचने पर?

जब यात्री इस चेन को खींचते हैं, तो एक मैकेनिकल वॉल्व खुलता है जो ट्रेन के ब्रेक पाइप से जुड़ा होता है. ये पाइप ट्रेन के एयर ब्रेक सिस्टम का हिस्सा होता है. भारतीय रेल की अधिकांश ट्रेनों में एयर ब्रेक सिस्टम का उपयोग होता है, जिसमें कोचों को जोड़ने वाली पाइपलाइन में लगातार कंप्रेस्ड हवा (Compressed Air) बहती रहती है.

ये कंप्रेस्ड हवा एक निश्चित दबाव बनाए रखती है जिससे ट्रेन के ब्रेक खुले रहते हैं. जैसे ही कोई चेन खींची जाती है, वॉल्व खुलता है और इस पाइप से हवा बाहर निकल जाती है. इससे सिस्टम का दबाव गिर जाता है और इसे एक इमरजेंसी के रूप में पहचाना जाता है. दबाव कम होते ही ब्रेक अपने आप लग जाते हैं, और ट्रेन धीमी होकर रुक जाती है.

ड्राइवर को कैसे पता चलता है?

नई ट्रेनों में, लोको पायलट यानी ड्राइवर को कंट्रोल पैनल पर तुरंत अलार्म या लाइट के जरिए सूचना मिलती है कि चेन किस कोच में खींची गई है. इसके बाद, ट्रेन रुकते ही गार्ड या रेलवे स्टाफ उस कोच में जाकर जांच करते हैं.

चेन खींचने के नियम और सजा

अगर चेन को बिना किसी वैध कारण (जैसे – किसी की तबीयत बिगड़ना, सुरक्षा संकट आदि) के खींचा जाता है, तो यह एक कानूनी अपराध है. ऐसे मामलों में दोषी व्यक्ति पर भारी जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है.

रेलवे कर रहा है तकनीकी अपग्रेड

भारतीय रेलवे अब इस सिस्टम को और स्मार्ट बना रहा है.
 कुछ ट्रेनों में CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं
इलेक्ट्रॉनिक अलार्म सिस्टम जो चेन पुलिंग की निगरानी कर सके
सेंसर बेस्ड ब्रेक सिलेंडर्स, जो चेन खींचने की सटीक लोकेशन रिकॉर्ड करते हैं.

[ad_2]

फ्रॉड लोन केस: लगातार तीसरे दिन एक्शन में ED, अनिल अंबानी की कंपनियों पर छापेमारी

[ad_1]

ED Raids On Anil Ambani Companies: रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ मुंबई में केन्द्रीय एजेंसी ईडी की छापेमारी की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में डॉक्यूमेंट्स और कंप्यूटर डिवाइसेज जब्त किए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने तीन हजार करोड़ रुपये के बैंक लोन फर्जीवाड़े से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में 24 जुलाई को एक्शन लेते हुए छापेमारी शुरू की थी. इसके साथ ही, कुछ कंपनियों की तरफ से करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप लगाए गए हैं.

अनिल अंबानी की कंपनियों पर छापेमारी

पीटीआई के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनीलांड्रिंग के तहत गुरुवार को ईडी ने छापेमारी शुरू की थी और मुंबई में करीब 35 से ज्यादा परिसरों में कुछ ठिकानों पर शनिवार को भी छापेमारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कैंपस 50 कंपनियों और 25 लोगों के हैं, जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल हैं.

ईडी सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई ने आगे कहा कि साल 2017 से लेकर 2019 के बीच यस बैंक के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये के लोन के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर ये छापेमारी की जा रही है. रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियां- रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने गुरुवार को शेयर बाजार को अलग-अलग सूचना में बताया कि ईडी का एक्शन उनके बिजनेस ऑपरेशन, फाइनेंस परफॉर्मेंस, शेयरहोल्डर्स, स्टाफ या किसी अन्य पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा.

लोन के पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप 

कंपनियों की तरफ से कहा गया है कि मीडिया में आई खबरों में जो जानकारी दी गई है वो 10 साल से भी पुरानी कंपनी ‘रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड’ (आरसीओएम) या ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड’ (आरएचएफएल) के लेन-देन से संबंधित आरोपों से जुड़ी प्रतीत होती हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई सूत्रों के हवाले से आगे कहा कि जांच में यह सामने आया है कि लोन दिए जाने से ठीक पहले, प्रवर्तकों को उनके संस्थानों के माध्यम से धनराशि प्राप्त हुई थी, जो रिश्वत लेनदेन की ओर इशारा करती है.

एजेंसी ‘‘रिश्वत’’ और ऋण से जुड़े मामले की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी यस बैंक द्वारा रिलायंस अंबानी समूह की कंपनियों को दी गई ऋण स्वीकृतियों में पिछली तारीख के ऋण दस्तावेज, बैंक की ऋण नीति का स्पष्ट उल्लंघन कर बिना किसी उचित जांच या ऋण विश्लेषण के निवेश प्रस्तावित करना जैसे ‘‘घोर उल्लंघनों’’ के आरोपों की जांच कर रही है.

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लगभग 10,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण कोष के दुरुपयोग का मामला भी एजेंसी की जांच के दायरे में है. माना जा रहा है कि ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड’ (आरएचएफएल) के संबंध में सेबी की एक रिपोर्ट भी ईडी की जांच का आधार बनी. 

बाजार नियामक के निष्कर्षों के अनुसार, RHFL द्वारा दिए गए कॉर्पोरेट ऋणों में वृद्धि देखी गई जो वित्त वर्ष 2017-18 में 3,742.60 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2018-19 में 8,670.80 करोड़ रुपये हो गए. कंपनियों ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह भी कहा कि अनिल अंबानी न तो ‘रिलायंस पावर’ और न ही ‘रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर’ के बोर्ड में थे और उनकी ‘रिलायंस कम्युनिकेशन्स’ या ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड’ से कोई व्यावसायिक या वित्तीय संबंध नहीं हैं.

कंपनियों ने कहा कि ‘रिलायंस कम्युनिकेशन्स’ या ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड’  के खिलाफ की गई किसी भी कार्रवाई का ‘रिलायंस पावर’ या ‘रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर’ के संचालन व प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: इस मामले में पीछे छूटा रूस-अमेरिका, नंबर-1 हुआ चीन, दूसरे नंबर पर भारत

[ad_2]

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी बने ‘चीफ गेस्ट’, मुइज्जू के साथ सामने आई ऐसी तस्वीर, तिलम

[ad_1]

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी. मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर राजधानी माले में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए, जो चीन समेत पूरी दुनिया के लिए सख्त संदेश था. पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन मालदीव के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, जिसमें उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस (संसद) के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला शामिल थे.

पीएम मोदी की यात्रा से पर्यटन में मिलेगी मदद- मुइज्जू 

मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के विकास में भारत की भूमिका का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा है कि भारत ने पहले भी कैसे मालदीव की मदद की है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा.”

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, “भारत उन प्रमुख पर्यटन देशों में से एक है जो मालदीव को पर्यटन के क्षेत्र में मदद करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से इसमें काफी बढ़ोतरी होने वाली है. मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में भी काफी बढ़ोतरी होगी.”

मालदीव के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री थोरिक इब्राहिम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा बिल्कुल सही समय पर हुई है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर चीफ गेस्ट के रूप में आए हैं. यह भारत और मालदीव के बीच गहरी साझेदारी का प्रतीक है.”

पीएम मोदी की यात्रा से तिलमिला जाएगा चीन

मोहम्मद मुइज्जू ने अपने चुनाव अभियान में इंडिया आउट का नारा दिया था और पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने इस दिशा में काम भी किया. मालदीव की ओर से बीजिंग बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग हासिल करना और जनवरी 2025 में चीन-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. ऐसे में मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना एक नये राजनयिक संबंध की स्थापना के प्रयास की ओर संकेत कर रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान को कोई आपत्ति नहीं’, अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन तो सफाई में बोले इशाक डार



[ad_2]

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 4987 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

[ad_1]

अगर आप भारत की प्रतिष्ठित इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4987 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2025 तय की गई है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा, जिनके पास इससे संबंधित अन्य आवश्यक योग्यताएं हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

कितना मिलेगा वेतन?

चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. यह सैलरी केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार तय की गई है, जिसमें समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहती है.

आयु सीमा क्या है?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (जैसा कि 17 अगस्त 2025 को मान्य होगा). सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी:

SC/ST को 5 वर्ष की छूट

OBC को 3 वर्ष की छूट

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. टियर-1 परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता, गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन जैसे विषय होंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

टियर-2 परीक्षा में 50 अंकों का पेपर होगा और परीक्षा अवधि एक घंटा होगी. इसमें उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक और संचार क्षमता परखने वाले प्रश्न होंगे. इंटरव्यू (टियर-3) 2 में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू 50 अंकों का होगा.

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. “IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  5. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें.

यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं, मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चर्चा का केंद्र बनी हुई है. मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन बुमराह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए थे और वो सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ते भी दिखे. दूसरी ओर मोहम्मद कैफ के रिटायरमेंट वाले बयान (Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah Retirement) ने सनसनी मचा दी है. इस बीच एक विज्ञापन का वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें बुमराह कहते दिख रहे हैं कि आमिर खान या रणबीर कपूर की टीम को जॉइन करने से बेहतर होगा कि वो रिटायर हो जाएं.

दरअसल यह वायरल वीडियो एक विज्ञापन का है, जिसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है. सबसे पहले ऋषभ पंत, आमिर खान को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि उन्हें तस्वीर खिंचवानी है लेकिन रणबीर कपूर के साथ. वहीं पास खड़े रोहित शर्मा ठहाके लगा रहे होते हैं. आमिर को ऋषभ पंत का यह ट्रोल करना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो जानबूझकर रणबीर कपूर को ‘रणवीर सिंह’ कहकर पुकारते हैं. एक तरफ पंत को फोटो चाहिए थी, वहीं रणबीर दूर जाकर हार्दिक पांड्या से शिकायत करने लगे.

रणबीर ने रविचंद्रन अश्विन से भी शिकायत की, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह फूड टेबल पर ‘रायता’ ढूंढते दिखे, लेकिन हार्दिक ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘रायता’ तो आमिर सर ने फैला दिया है. आमिर और रणबीर में जमकर बहस हुई और रणबीर ने एनिमल मूवी का फेमस डायलॉग बोला और कहा, “सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं.” दोनों ने बेस्ट-11 की बात करते हुए एक-दूसरे को क्रिकेट मैच के लिए चैलेंज कर दिया.

इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं…

आमिर खान और रणबीर कपूर में क्रिकेट मैच के लिए जमकर बहस होती रही. आमिर ने ऋषभ पंत को अपनी टीम से जोड़ा, वहीं रणबीर ने रोहित शर्मा को अपने साथ आने को कहा. दूर खड़े हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि वो किसकी टीम में जाना चाहेंगे. बुमराह ने कहा, “इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं.”


यह भी पढ़ें:

5 विकेट और शतक, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने बेन स्टोक्स; दुनिया के सिर्फ 4 कैप्टन कर सके थे ये कमाल



[ad_2]