बैग छीनकर भाग रहा था लुटेरा, कार सवार ने टक्कर मार-मारकर बना दिया भूत- वीडियो वायरल
[ad_1]
सोचिए, दिनदहाड़े एक महिला के साथ लूट की कोशिश हो रही हो और तभी कोई ऐसा हीरो सामने आ जाए जो लुटेरे को भागने न दे. वो भी न डंडे से, न गोली से, बल्कि अपनी कार से. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लुटेरा बाइक पर आता है, महिला का बैग छीनने की कोशिश करता है, लेकिन फिर उसे सबक सिखाने के लिए एक कार वाले ने जो किया, वो अब इंटरनेट पर हर कोई सलाम कर रहा है. वीडियो में एक्शन, थ्रिल और चौंकाने वाला रियलिटी ड्रामा है. और आखिर में जीत होती है हिम्मत की. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
महिला से लूट कर रहे शख्स को कार सवार ने सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में दिखता है कि एक लुटेरा बाइक पर सवार होकर सड़क किनारे चल रही महिला के पास आता है और अचानक झपट्टा मारकर उसका बैग छीनने की कोशिश करता है. बैग छीनने के बाद वो तेजी से बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन तभी सामने से आ रही एक कार उसे जोरदार टक्कर मार देती है, जिससे वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ता है. इसके बाद वो घबराकर उठने की कोशिश करता है और फिर से बाइक उठाकर भागना चाहता है, लेकिन कार सवार भी पीछे हटने की बजाय रिवर्स लेकर दोबारा उसे टक्कर मारता है. यह टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि लुटेरा फिर से गिर जाता है. हैरानी की बात ये है कि ये सिलसिला एक बार नहीं बल्कि तीन से चार बार होता है. जैसे ही वो उठता है, कार उसे फिर से मार देती है.
दुम दबाकर भाग निकला लुटेरा
आखिर में जब लुटेरे को समझ आ जाता है कि यहां से निकल पाना मुश्किल है, तो वो महिला का बैग वहीं छोड़ देता है और अपनी जान बचाकर भाग जाता है. वीडियो देखकर लोग कार सवार की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, कुछ लोग इसे ‘फिल्मी स्टाइल की असली बहादुरी’ बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि अगर हर कोई ऐसे तुरंत एक्शन ले तो शायद लुटेरों की हिम्मत ही न हो किसी के साथ लूटपाट करने की.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को pilipinas.daily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या अच्छा सबक सिखाया है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…पहली बार अटैक था, दूसरी बार चेतावनी थी और तीसरी बार हमला था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब बेचारा कभी लूट नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

