‘जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक’, पीएम मोदी और स्टार्मर को चाय पिलाने पर बोले भारतीय मूल के

[ad_1]

भारतीय मूल के चाय व्यवसायी अखिल पटेल के लिए गुरुवार (24 जुलाई) का दिन उनकी जिंदगी का बेहद खास दिन बन गया, जब उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चेकर्स स्थित आधिकारिक आवास पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को खुद मसाला चाय बनाकर अपने हाथों से परोसा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस पल की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री अखिल पटेल के स्टॉल पर मसाला चाय के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी की शेयर की गई तस्वीरों में अखिल पटेल भी नजर आ रहे थे, जिन्होंने इस खास मौके के लिए पारंपरिक रूप से एक सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट पहना हुआ था और वह तस्वीर में केतली से पेपर कप में मसाला चाय डालते दिखाई दिए. 

अखिल पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव

भारतीय मूल के नागरिक अखिल पटेल के चाय बिजनेस का नाम ‘अमाला चाय’ है. अमाला चाय के संस्थापक अखिल पटेल ने अमाला चाय के इंस्टाग्राम हैंडल से गुरुवार (24 जुलाई) की एक क्लिप शेयर की और अपने उस खास दिन के बारे में बताया. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, “मैं पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर आ गया हूं.”

पटेल ने इस दिन के बारे आगे बताया कि उन्हें UK-India मुक्त व्यापार समझौता होने के बाद चेकर्स में जश्न के दौरान चाय परोसने का निमंत्रण मिला था. उन्होंने कहा, “मैं वहां चुने गए कुछ गिने-चुने ब्रांड्स में से एक था. मुझे नहीं पता था कि मैं ब्रिटेन और भारत के बड़े-बड़े मंत्रियों, पीएम मोदी और पीएम स्टार्मर तक को चाय पिलाऊंगा.”,

पटेल ने कहा, “मेरे चाय स्टॉल पर आने वालों में यूके के बिजनेस सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स और हेल्थ सेक्रेटरी वेस स्ट्रेटिंग भी शामिल थे. उन्हें चाय इतनी पसंद आई कि वे कई बार वापस आकर दोबारा कप लेने लगे. यहां तक कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी उनकी चाय का स्वाद लिया.”


एक चायवाले की ओर से दूसरे चायवाले के लिए– अखिल पटेल

दिन के सबसे खास पल को याद करते हुए अखिल पटेल ने कहा, “फिर दोनों बड़े नेता मेरी ओर आने लगे और मेरे सामने आकर चाय मांगने लगे. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री एक-दूसरे से बात कर रहे थे. तभी मैंने उन्हें चाय परोसते हुए कहा- यह चायवाले की ओर से दूसरे चायवाले के लिए.”

उन्होंने कहा, “शायद ये मेरी जिंदगी के सबसे खास और पागलपन भरे पलों में से एक था. मैंने पीएम मोदी और पीएम स्टारमर दोनों को चाय परोसी और स्टारमर को मेरी चाय बहुत पसंद आई!”

यह भी पढ़ेंः मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर नजर आया पीएम मोदी का पोस्टर, तिलमिला जाएगा चीन



[ad_2]

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का Q1 में शानदार प्रदर्शन, 9 गुना बढ़ा मुनाफा बढ़कर हुआ 744 करोड़

[ad_1]

SAIL Q1 Results: वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे शानदार रहे. देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता सेल का मुनाफा बढ़कर 744.5 करोड़ हो गया. सालाना आधार पर यह 81.7 करोड़ रुपये का इजाफा है. कंपनी के नकदी प्रवाह बढ़ने और परिचालन क्षमता में सुधार की वजह से लाभ में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में सेल ने तिमाही नतीजे की जानकारी दी.

कंपनी का जबरदस्त प्रदर्शन

पब्लिक सेक्टर की ‘महारत्न’ कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 81.78 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान यह 24,174.80 करोड़ रुपये था.

हालांकि, कंपनी का तिमाही खर्च बढ़ गया है. पिछले साल के पहली तिमाही के दौरान जहां खर्च 23,871.60 करोड़ रुपये था, वहीं जून तिमाही के दौरान इस बार यह बढ़कर 25,189.19 करोड़ रुपये हो गया. सेल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश के अनुसार, पहली तिमाही का प्रदर्शन बेहतर परिचालन दक्षता, घरेलू बाजार में बढ़ी बिक्री और मजबूत नकदी प्रवाह को दर्शाता है.

SAIL का बढ़ा खर्च

उनका कहना है कि वैश्विक रूप से इतनी अनिश्चतताओं के बावजूद बढ़ती घरेलू खपत, सरकार से सुरक्षा शुल्क समर्थन मिलने और इस्पात क्षमता के विस्तार से कंपनी सभी इस्पात उपभोक्ता क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात मुहैया कराना जारी रखे हुए है.

सेल की तिमाही नतीजे आने के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर करीब चार प्रतिशत फिसलकर 130.65 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले साल 1 अगस्त 2024 को सेल के शेयर का भाव 156.30 रुपये था, जो एक साल का इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड था. इसके बाद से  2025 में 12 फरवरी को 36.53 प्रतिशत गिरकर 99.20 पर आ गया था, जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर था.

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी पड़ी फीकी, जानें 26 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]

‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘थामा’ में होगी ‘भेड़िया’ की एंट्री, वरुण धवन ने की फिल्म के लिए शूटिंग

[ad_1]

वरुण धवन ने ‘स्त्री 2’ में भेड़िया अवतार में एंट्री लेकर दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. अब खबर है कि एक्टर मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ में भी खास रोल अदा करने वाले हैं. ‘थामा’ में वरुण धवन का किरदार ‘स्त्री 2’ से लंबा होने वाला है जिसके लिए उन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिख- ‘वरुण धवन को थामा में ‘स्त्री 2’ के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है. ‘स्त्री 2′ में भी वो एक हाइलाइट थे और यहां मेकर्स ने ये सुनिश्चित किया है कि उनकी परफॉर्मेंस का असर कई पायदान ऊपर रहे. उन्होंने लगभग 6 दिनों तक शूटिंग की, जो साफतौर पर दिखाता है कि कहानी के लिए वो कितने अहम हैं.’

स्त्री 2' के बाद अब 'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए की शूटिंग

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ‘थामा’ में वरुण धवन भेड़िया के किरदार में दिखेंगे. वहीं आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. दोनों के बीच का सीन इसी साल मार्च-अप्रैल में शूट किया गया था. वेयरवोल्फ बनाम वैम्पायर की दुश्मनी लंबे समय से एक आम बात है. फिल्म मेकर दिनेश विजान ने ‘थामा’ में इसे ही दिखाने की कोशिश की है. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया है और दोनों के बीच का एक्शन सीक्वेंस वीएफएक्स और स्केल के लिहाज से एक शानदार सीन हो सकता है. 

‘थामा’ के बारे में

  • आयुष्मान खुराना हॉरर फिल्म ‘थामा’ से  दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.
  • वो आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे जो 25 अगस्त 2023 को रिलीज़ हुई थी.
  • ‘थामा’ में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी.

वरुण धवन का वर्कफ्रंट
वरुण धवन के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगी. ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास ‘बॉर्डर 2’ भी है जो अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है.

[ad_2]

जसप्रीत बुमराह के लिए ‘ब्लैक डे’, देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट जसप्रीत बुमराह के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ है. बुमराह के 7 साल के टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने टेस्ट मैच की किसी एक ही पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर कीर्तिमान बनाया, इनमें से 112 रन बुमराह की गेंदों पर आए. बुमराह ने इस पारी में 33 ओवर फेंके, जिनमें उन्होंने 112 रन लुटाते हुए दो विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह के लिए ब्लैक डे

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किसी पारी में 100 या उससे अधिक रन लुटाए हैं. इससे पहले बुमराह द्वारा एक टेस्ट पारी में लुटाए गए सबसे ज्यादा रनों की संख्या 99 रन थी, जो उन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह 100 या उससे अधिक रन लुटाने वाले अकेले गेंदबाज नहीं रहे. बुमराह समेत भारत के कुल 4 गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन लुटाए हैं. बुमराह ने 112, मोहम्मद सिराज ने 140, रवींद्र जडेजा ने 143 रन और वाशिंगटन सुंदर ने भी 107 रन लुटाए. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुल 25वीं बार है जब किसी टेस्ट पारी में 4 भारतीय गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन लुटाए हैं.

सीरीज में 100 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर चुके हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 100 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी कर ली है. वो बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. बुमराह ने अब तक सीरीज की 5 पारियों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है. इसका मतलब प्रत्येक पारी में वो करीब 24 ओवर बॉलिंग कर रहे हैं. सीरीज में वो अभी तक 14 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

लास्ट ओवर में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने जीती हारी हुई बाजी; गेंदबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

[ad_2]

मॉनसून में बालों को झड़ने से बचाने के लिए क्या करें, फॉलो करें ये 6 टिप्स

[ad_1]

बालों को ज्यादा देर गीला न रखें:  बारिश में अक्सर बाल भीग जाते हैं या बार-बार धोने पड़ते हैं. गीले बाल सबसे कमजोर होते हैं. बाल भीगने के तुरंत बाद तौलिए से सुखाएं और स्कैल्प को साफ रखें.

बालों को ज्यादा देर गीला न रखें: बारिश में अक्सर बाल भीग जाते हैं या बार-बार धोने पड़ते हैं. गीले बाल सबसे कमजोर होते हैं. बाल भीगने के तुरंत बाद तौलिए से सुखाएं और स्कैल्प को साफ रखें.

नैचुरल शैम्पू का इस्तेमाल करें: मॉनसून में पसीना और नमी के कारण स्कैल्प पर गंदगी जमती है. हेवी केमिकल्स वाले शैम्पू बालों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नैचुरल शैम्पू का इस्तेमाल करें: मॉनसून में पसीना और नमी के कारण स्कैल्प पर गंदगी जमती है. हेवी केमिकल्स वाले शैम्पू बालों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ऑयलिंग करें: बहुत ज्यादा ऑयलिंग से स्कैल्प ब्लॉक हो सकती है, लेकिन मॉनसून में हल्की ऑयलिंग जरूरी है. नारियल या बादाम का तेल गुनगुना करके सप्ताह में 2 बार लगाएं और कुछ घंटे बाद धो लें.

ऑयलिंग करें: बहुत ज्यादा ऑयलिंग से स्कैल्प ब्लॉक हो सकती है, लेकिन मॉनसून में हल्की ऑयलिंग जरूरी है. नारियल या बादाम का तेल गुनगुना करके सप्ताह में 2 बार लगाएं और कुछ घंटे बाद धो लें.

सही डाइट लें: बालों को बाहरी नहीं, अंदरूनी पोषण की जरूरत होती है. प्रोटीन, आयरन और बायोटिन युक्त डाइट लें. दालें, अंडे, पालक, नट्स और सीजनल फल.

सही डाइट लें: बालों को बाहरी नहीं, अंदरूनी पोषण की जरूरत होती है. प्रोटीन, आयरन और बायोटिन युक्त डाइट लें. दालें, अंडे, पालक, नट्स और सीजनल फल.

बालों को कसकर न बांधें: मॉनसून में बालों को कसकर बांधना स्कैल्प पर खिंचाव डालता है, जिससे हेयर फॉल बढ़ता है. हल्की चोटी या लूज़ बन बनाएं. गीले बालों को खुला न छोड़ें.

बालों को कसकर न बांधें: मॉनसून में बालों को कसकर बांधना स्कैल्प पर खिंचाव डालता है, जिससे हेयर फॉल बढ़ता है. हल्की चोटी या लूज़ बन बनाएं. गीले बालों को खुला न छोड़ें.

हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर से बचें: बारिश में पहले ही बाल कमजोर होते हैं. हीट टूल्स से उनकी हालत और बिगड़ सकती है. बाल सुखाने के लिए नेचुरल हवा का सहारा लें या तौलिया इस्तेमाल करें.

हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर से बचें: बारिश में पहले ही बाल कमजोर होते हैं. हीट टूल्स से उनकी हालत और बिगड़ सकती है. बाल सुखाने के लिए नेचुरल हवा का सहारा लें या तौलिया इस्तेमाल करें.

Published at : 26 Jul 2025 06:39 PM (IST)

ब्यूटी फोटो गैलरी

ब्यूटी वेब स्टोरीज

[ad_2]

मेष राशिफल 27 जुलाई 2025: आज खुलेंगे किस्मत के द्वार! धन, करियर और रिश्तों में बड़े बदलाव, जाने

[ad_1]

Aries Horoscope Today 27 july: मेष राशिफल 27 जुलाई, रविवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष ग्रंथों में मंगल को ग्रहों में सेनापति बताया गया है. वहीं मंगल ग्रह साहस, तकनीक,क्रोध, जमीन आदि का कारक है. आइए जानते हैं कि आपकी मेष राशि क्या कहती है.

मेष राशि परिवार राशिफल: चंद्रमा 5th हाउस में होने से परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी. यदि घर की जिम्मेदारी आप पर है तो आप उसे बखूबी निभाएंगे.

मेष राशि लव राशिफल: जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा. धैर्य और समझदारी से बातचीत करें, वरना मतभेद हो सकते हैं.

मेष राशि व्यापार राशिफल: प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे लेकिन बिजनेस पर उनका असर नहीं पड़ेगा. सितारों का साथ मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिजनेस में स्थिरता और इनकम में वृद्धि होगी. जोखिम भरे कानूनी निर्णय सोच-समझकर ही लें.

मेष राशि नौकरी राशिफल: एंप्लॉयड लोग ऑफिस में कोवर्कर्स से प्रेमपूर्वक व्यवहार करें. यही आपके नाम और सम्मान में चार चाँद लगाएगा. जॉब में बदलाव की संभावना बन रही है. ऑफिस के काम को टेंशन-फ्री होकर पूरा करें.

मेष राशि युवा और करियर राशिफल: करियर निर्माण के क्षेत्र में नई उम्मीद की किरण जागेगी, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी.

मेष राशि धन राशिफल: वरियान योग बनने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मेष राशि हेल्थ राशिफल: सेहत में सुधार रहेगा. तनाव से दूर रहें और आत्मनिरीक्षण के लिए समय निकालें.

शुभ अंक: 5
शुभ रंग: सफेद
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं, यह आपके आत्मविश्वास और मानसिक शांति को बढ़ाएगा.

FAQs
Q1: क्या आज बिजनेस में नए निर्णय लेना ठीक रहेगा?
A1: हाँ, लेकिन कानूनी फैसलों को सोच-समझकर ही लें.

Q2: क्या जॉब में बदलाव के योग हैं?
A2: हाँ, कुछ बदलाव संभव हैं, लेकिन धैर्य से काम लें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

‘जंग नहीं रोकी तो नहीं होगा व्यापार’, कंबोडिया-थाईलैंड को ट्रंप की धमकी, बोले- भारत-PAK संघर्ष

[ad_1]

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच छिड़े सीमा विवाद में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हो गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को तुरंत जंग रोकने की धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार (26 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया.

पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “मैंने अभी थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से बात की है और यह एक बहुत अच्छी बातचीत रही. थाईलैंड कंबोडिया की तरह ही तत्काल युद्धविराम और शांति चाहता है. इसलिए अब मैं यह संदेश कंबोडिया के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने जा रहा हूं.” उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों से बात करने के बाद ऐसा लग रहा है कि युद्धविराम, शांति और समृद्धि स्वाभाविक रूप से संभव हैं. अब हम जल्द ही देखेंगे कि आगे क्या होता है!”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैंने अभी कंबोडिया के प्रधानमंत्री से थाईलैंड के साथ युद्ध को रोकने के संबंध में बात की है. अब मैं थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री को फोन कर रहा हूं, ताकि उनसे भी इस समय भयानक रूप से जारी युद्ध को खत्म करने और युद्धविराम स्थापित करने का अनुरोध कर सकूं.”

ट्रंप ने थाईलैंड-कंबोडिया के साथ व्यापार न करने की दी धमकी

ट्रंप ने कहा, “हालांकि, यह भी एक संयोग है कि हम इस समय इन दोनों देशों के साथ व्यापार के संबंध में बातचीत करने में भी लगे हुए हैं. लेकिन मैंने उन्हें साफ-साफ बता दिया है कि अगर वे इस युद्ध को जारी रखते हैं, तो हम (अमेरिका) दोनों में से किसी भी देश के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे.”

उन्होंने कहा, “अभी थोड़ी देर में थाईलैंड को कॉल की जाएगी. कंबोडिया के साथ फिलहाल कॉल पर बातचीत खत्म हो चुकी है, लेकिन इस युद्ध को रोकने और युद्धविराम लागू करने पर थाईलैंड क्या प्रतिक्रिया देता है, उसके आधार कंबोडिया से दोबारा बातचीत हो सकती है.”

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष का किया जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं एक मुश्किल स्थिति को आसान बनाने की कोशिश कर रहा हूं! इस युद्ध में कई लोगों की जान जा रही है, लेकिन यह युद्ध मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच के संघर्ष की याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोका गया था.”

यह भी पढे़ंः ‘जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक’, पीएम मोदी और स्टार्मर को चाय पिलाने पर बोले भारतीय मूल के अखिल पटेल

[ad_2]

राजस्थान में कितनी है सरकारी स्कूल के टीचर की सैलरी 

[ad_1]

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी न केवल एक सम्मानजनक पेशा मानी जाती है बल्कि यह नौकरी सैलरी और सुविधाओं के लिहाज से आज के युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय भी है. खास तौर पर महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित और स्थाई विकल्प बन चुका है. हर साल राज्य सरकार शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न ग्रेड्स में टीचिंग पदों पर भर्तियां निकालती है. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में सरकारी स्कूल के टीचर की सैलरी कितनी होती है और ग्रेड के अनुसार पूरा स्ट्रक्चर क्या है. 

बीएसटीसी के बाद मिलती है इतनी सैलरी

राजस्थान में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए बीएसटीसी और प्री-डीएलएड कोर्स अनिवार्य होता है. यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद उम्मीदवार थर्ड ग्रेड टीचर बनने का पात्र होता है. बीएसटीसी शिक्षक की शुरुआती बेसिक सैलरी पे लेवल 10 के अनुसार करीब 9,300 हजार से 33, 800 प्रति माह होती है, जो अनुभव और प्रमोशन के साथ 35, 000 रुपये तक पहुंच सकती है.  इसके साथ ही इन्हें विभिन्न भत्ते जैसे  एचआरए, सीसीए और अन्य अलाउंस भी मिलते हैं. कुल मिलाकर एक बीएसटीसी शिक्षक को बेसिक सैलरी का लगभग 34 प्रतिशत तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. जिससे उनकी कुल इनहैंड सैलरी और ज्यादा हो जाती है. 

ग्रेड के अनुसार राजस्थान में शिक्षकों की सैलरी

राजस्थान सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सैलरी उनके ग्रेड के अनुसार निर्धारित होती है. ग्रेड फर्स्ट के तहत आने वाले शिक्षकों को पे लेवल 12 में रखा जाता है. जिसमें उनका बेसिक वेतन 44, 300 प्रति माह होता है और ग्रेड पे 4, 800 निर्धारित है. वहीं ग्रेड सेकंड के शिक्षक पे लेवल 11 में आते हैं. जहां उन्हें 37,800 बेसिक सैलरी के साथ 4,200 पे ग्रेड पर मिलता है. थर्ड ग्रेड के शिक्षकों को पे लेवल 10 में रखा जाता है. जहां उनका बेसिक वेतन 33, 800 होता है और उन्हें ग्रेड पे 3,600 मिलते हैं. इन वेतनमानों के साथ-साथ शिक्षकों को अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं जिसकी जिससे उनकी इनहैंड सैलेरी और भी बेहतर हो जाती है. 

फर्स्ट ग्रेड टीचर को कितने मिलती है सैलरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत नियुक्त फर्स्ट ग्रेड शिक्षक को सातवें वेतन आयोग के अनुसार हर महीने करीब 53,687 से 57,678 रुपये तक इनहैंड सैलेरी मिलती है. इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 12 और ग्रेड पे 4,800 निश्चित है. ट्रेनिंग के दौरान भी इन्हें 27,660 तक स्टाइपेंड के रूप में दिया जाता है. 

कहां होती है सबसे ज्यादा वैकेंसी

राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से हर साल विभिन्न लेवल के शिक्षकों की भर्ती निकाली जाती है. बीएसटीसी पास करने वाला वाले उम्मीदवार को प्राइमरी स्कूल में जबकि बीएड जैसे हाई क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूल लेवल पर नियुक्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU की पहली म

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

पाकिस्तान के इस दोस्त ने बना ली नई हाइपरसोनिक मिसाइल! जानें क्या है तकनीक और कितनी खतरनाक

[ad_1]

Tayfun Block 4: 22 जुलाई 2025 को इस्तांबुल में आयोजित इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर (IDEF) 2025 के पहले दिन तुर्किये ने अपने पहले हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल Tayfun Block 4 से पर्दा उठाया. यह मिसाइल पाकिस्तान के घनिष्ठ रक्षा सहयोगी तुर्किये की कंपनी Roketsan द्वारा विकसित की गई है.

मिसाइल की खासियत

Tayfun Block 4 की लंबाई 6.5 मीटर और वजन 2,300 किलोग्राम है. इसकी मारक क्षमता लगभग 800 किलोमीटर तक बताई जा रही है. Roketsan के अनुसार यह मिसाइल उच्च गति और गहरी मारक क्षमता से लैस है जो दुश्मन के सामरिक ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है.

कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “IDEF 2025 के पहले दिन हमने छह नई रक्षा प्रणालियाँ पेश कीं जो हमारी आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति का प्रमाण हैं. Tayfun Block 4 जैसी अगली पीढ़ी की प्रणालियां हमें थल, जल, वायु और अंतरिक्ष में पूर्ण स्वतंत्रता की ओर ले जा रही हैं.”

Tayfun Block 4 की विशेषताएं

यह मिसाइल कई तरह के हथियारों से लैस हो सकती है और 7 टन से ज्यादा भारी है. यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर, सैन्य हैंगर और अन्य रणनीतिक ठिकानों को नष्ट कर सकती है. इसकी लंबी दूरी और दिशा बदलने की क्षमता इसे बेहद खतरनाक बनाती है.

हाइपरसोनिक मिसाइल क्या होती है?

हाइपरसोनिक मिसाइलें ऐसी मिसाइलें होती हैं जो मैक 5 (लगभग 6,100 किमी/घंटा) से अधिक गति से उड़ती हैं. यह पारंपरिक मिसाइलों की तुलना में तेज और दिशा बदलने में अधिक सक्षम होती हैं, जिससे इनका पता लगाना और रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है.

तुर्किये की वैश्विक छलांग

इस मिसाइल के साथ तुर्किये अमेरिका, रूस और चीन जैसे चुनिंदा देशों की उस सूची में शामिल हो गया है, जो हाइपरसोनिक तकनीक में महारत हासिल कर चुके हैं.

भारत की स्थिति क्या है?

भारत भी रूस के साथ मिलकर BrahMos-II नामक हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल पर काम कर रहा है. यह मिसाइल मैक 7 से मैक 8 की रफ्तार से उड़ने में सक्षम होगी और इसकी रेंज करीब 1,500 किलोमीटर तक होगी. BrahMos-II के संचालन में आने से भारत की हाइपरसोनिक हमले की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Windows यूज़र्स के लिए WhatsApp में बड़ा बदलाव! अब कुछ ऐसा दिखेगा इंटरफेस, जानिए क्या-क्या बदला

[ad_2]

डायरेक्टर के दबाव में क्रैश डाइट लेती थीं श्रीदेवी! लो बीपी में हो जाती थीं बेहोश

[ad_1]

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी को लेकर उनके पति बोनी कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि वो क्रैश डाइट पर थीं. एक्ट्रेस ने नमक खाना छोड़ दिया था और पतले रहने की कोशिश करती थीं. अब श्रीदेनी की मौत के सालों बाद फिल्म डायरेक्टर पंकज पराशार ने इस बारे में बात की है. उन्होंने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को लेकर कहा है कि वो एक्ट्रेस पर हमेशा पतले रहने के लिए दबाव डालते थे.

फ्राइडे टॉकीज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पंकज पराशार ने अपनी अधूरी फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ की रिलीज में हुई देरी के बारे में बात की. ‘उन्होंने कहा-फिल्म अच्छी चल रही थी, लेकिन मैं अपने दोस्त राम गोपाल वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि वो श्रीदेवी को वजन कम करने के लिए लगातार कहते रहते थे.’

इस डायरेक्टर के प्रेशर में क्रैश डाइट लेती थीं श्रीदेवी! BP लो होने पर हुईं बेहोश तो टूट गया था दांत

बेहोश हो गई थीं श्रीदेवी, टूट गया था दांत
पंकज पराशार ने आगे कहा- ‘उन्होंने (श्रीदेवी) बहुत ज्यादा डाइटिंग की और ऐसा करने पर उन्होंने नमक खाना बंद कर दिया, उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया और वो बेहोश हो गईं. वो बेहोश होकर टेबल से टकरा गईं और 20 मिनट तक बेहोश रहीं. उनका एक दांत टूट गया था. इस तरह हमारा पूरा शेड्यूल बर्बाद हो गया. फिल्म पटरी से उतर गई, फाइनेंसर चला गया, प्रोड्यूसर का निधन हो गया, ये सब हुआ, इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी.’

इस डायरेक्टर के प्रेशर में क्रैश डाइट लेती थीं श्रीदेवी! BP लो होने पर हुईं बेहोश तो टूट गया था दांत

अधूरी ही रिलीज हो गई थी ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’
‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ में श्रीदेवी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे. कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अक्षय कुमार ने भी अपनी इस फिल्म के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि वो इस फिल्म का क्लाइमैक्स शूट ही नहीं कर पाए थे. ऐसे में फिल्म अधूरी ही 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई थी.

सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ का बजट 2.25 करोड़ रुपए था. हालांकि ये सिर्फ 35 लाख ही कमा पाई थी.

[ad_2]