‘जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक’, पीएम मोदी और स्टार्मर को चाय पिलाने पर बोले भारतीय मूल के
[ad_1]
भारतीय मूल के चाय व्यवसायी अखिल पटेल के लिए गुरुवार (24 जुलाई) का दिन उनकी जिंदगी का बेहद खास दिन बन गया, जब उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चेकर्स स्थित आधिकारिक आवास पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को खुद मसाला चाय बनाकर अपने हाथों से परोसा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस पल की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री अखिल पटेल के स्टॉल पर मसाला चाय के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी की शेयर की गई तस्वीरों में अखिल पटेल भी नजर आ रहे थे, जिन्होंने इस खास मौके के लिए पारंपरिक रूप से एक सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट पहना हुआ था और वह तस्वीर में केतली से पेपर कप में मसाला चाय डालते दिखाई दिए.
अखिल पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
भारतीय मूल के नागरिक अखिल पटेल के चाय बिजनेस का नाम ‘अमाला चाय’ है. अमाला चाय के संस्थापक अखिल पटेल ने अमाला चाय के इंस्टाग्राम हैंडल से गुरुवार (24 जुलाई) की एक क्लिप शेयर की और अपने उस खास दिन के बारे में बताया. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, “मैं पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर आ गया हूं.”
‘Chai Pe Charcha’ with PM Keir Starmer at Chequers…brewing stronger India-UK ties! @Keir_Starmer pic.twitter.com/sY1OZFa6gL
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
पटेल ने इस दिन के बारे आगे बताया कि उन्हें UK-India मुक्त व्यापार समझौता होने के बाद चेकर्स में जश्न के दौरान चाय परोसने का निमंत्रण मिला था. उन्होंने कहा, “मैं वहां चुने गए कुछ गिने-चुने ब्रांड्स में से एक था. मुझे नहीं पता था कि मैं ब्रिटेन और भारत के बड़े-बड़े मंत्रियों, पीएम मोदी और पीएम स्टार्मर तक को चाय पिलाऊंगा.”,
पटेल ने कहा, “मेरे चाय स्टॉल पर आने वालों में यूके के बिजनेस सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स और हेल्थ सेक्रेटरी वेस स्ट्रेटिंग भी शामिल थे. उन्हें चाय इतनी पसंद आई कि वे कई बार वापस आकर दोबारा कप लेने लगे. यहां तक कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी उनकी चाय का स्वाद लिया.”
‘एक चायवाले की ओर से दूसरे चायवाले के लिए’– अखिल पटेल
दिन के सबसे खास पल को याद करते हुए अखिल पटेल ने कहा, “फिर दोनों बड़े नेता मेरी ओर आने लगे और मेरे सामने आकर चाय मांगने लगे. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री एक-दूसरे से बात कर रहे थे. तभी मैंने उन्हें चाय परोसते हुए कहा- यह चायवाले की ओर से दूसरे चायवाले के लिए.”
उन्होंने कहा, “शायद ये मेरी जिंदगी के सबसे खास और पागलपन भरे पलों में से एक था. मैंने पीएम मोदी और पीएम स्टारमर दोनों को चाय परोसी और स्टारमर को मेरी चाय बहुत पसंद आई!”
यह भी पढ़ेंः मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर नजर आया पीएम मोदी का पोस्टर, तिलमिला जाएगा चीन
[ad_2]










