पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स से की मुलाकात, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भेंट किया पौधा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की. किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें एक पौधा भेंट के रूप में दिया. पीएम मोदी और किंग चार्ल्स की मुलाकात को लेकर द रॉयल फैमिली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार (24 जुलाई, 2025) की रात एक पोस्ट शेयर किया.

द रॉयल फैमिली ने एक्स पर किया पोस्ट

एक्स पर अपने पोस्ट में द रॉयल फैमिली ने कहा, “आज, गुरुवार (24 जुलाई) की दोपहर ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी की ओर से किंग चार्ल्स को एक पौधा भेंट के रूप में दिया गया. इस पौधे को पतझड़ के मौसम में लगाया जाएगा.”

पोस्ट में आगे कहा गया, “यह पौधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ पर्यावरण के लिए शुरू किए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित है. प्रधानमंत्री मोदी का यह अभियान लोगों को अपनी माताओं की याद में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है.”

पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को कौन सा पौधा भेंट में दिया?

यूनाइटेड किंगडम (UK) के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जो पौधा भेंट में दिया गया, उसका नाम डेविडिया इनवोलूक्राटा सोनोमा कहते हैं. इस आमतौर पर सोनोमा डव ट्री या हैंकरचीफ ट्री भी कहा जाता है. यह एक तरह का सजावटी पौधा है, जो जल्दी और अधिक मात्रा में फूल देने के लिए जाना जाता है.

जहां डेविडिया इनवोलूक्राटा के सामान्य प्रजाति को पौधों में फूल आने में 10 से 20 साल लगते हैं. वहीं, सोनोमा प्रजाति का पेड़ सिर्फ 2 से 3 सालों में ही फूल देना शुरू कर देता है. इस पौधे की सबसे खास खुबी इसकी दो बड़ी सफेद पंखुडियां हैं, जो शाखाओं से लटकते हुए रूमाल की तरह लगती है और बसंत ऋतु के आखिरी मौसम में एक मनमोहक दृश्य पैदा करती हैं.

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए नस्लवादी नफरती नारे, स्थानीय समुदाय के बीच बढ़ी चिंता



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन