28 गेंदों में DSP का शतक, इंग्लैंड में हरमनप्रीत कौर ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना उड़ा दिए सबके होश


इंग्लैंड के मैदान पर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट का परचम लहराया है, और इस बार कमाल किया एक ऐसे खिलाड़ी ने, जिन्हें लोग प्यार से “DSP” कहते हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये सिराज हैं, तो रुकिए! हम बात कर रहे हैं पंजाब पुलिस की डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (DSP) हरमनप्रीत कौर की, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, जिन्होंने बल्ले से तूफान ला दिया.

इंग्लैंड की धरती पर जब टीम इंडिया की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला गरजा तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. इस तूफानी पारी में उन्होंने न केवल शतक जड़ा, बल्कि अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है. ये वही हरमनप्रीत हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लोग ‘रिटायर’ कराने की बातें करने लगे थे, लेकिन इस एक पारी ने सबको चुप करा दिया है.

ऐसे पूरा किया शतक

हरमनप्रीत ने सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में महज 82 गेंदों में 102 रन की जबरदस्त पारी खेली. खास बात यह रही कि उन्होंने 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद महज 28 गेंदों में उसे शतक में बदल दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले, जिनमें से 12 ऑफ साइड की गेंदे थीं.

टीम को दिलाई निर्णायक जीत

तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा था. पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड के नाम रहा. ऐसे में तीसरे मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 318 रन बनाए और इंग्लैंड को इस बड़े लक्ष्य के सामने झुकना पड़ा.

खत्म हुआ 266 दिन का सूखा

इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने 266 दिनों बाद फिफ्टी प्लस स्कोर भी बनाया है, इतने लंबे समय तक फॉर्म से जूझ रही कप्तान की ये पारी उनके करियर को नई रफ्तार देने वाली साबित हो सकती है. यही नहीं, इस एक पारी ने आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया है.

बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

हरमनप्रीत इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाली पहली विदेशी बल्लेबाज बन गई हैं.

पहला शतक- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन नाबाद

दूसरा शतक-  इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन नाबाद

तीसरा शतक- अब 102 रन

इन तीन शतकों ने उन्हें विदेशी सरजमीं पर एक खतरनाक खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया है.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन