हेलमेट पहनिए और सैयारा को भी पहनाइए! यूपी पुलिस ने फिर लिए आशिकों के मजे- खास अंदाज में दी चेता

हेलमेट पहनिए और सैयारा को भी पहनाइए! यूपी पुलिस ने फिर लिए आशिकों के मजे- खास अंदाज में दी चेता


सोशल मीडिया के इस दौर में जब हर ब्रांड और सरकारी विभाग वायरल होने की चाह में कुछ न कुछ अनोखा करता है, ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भी पीछे नहीं रही. इस बार यूपी पुलिस ने सैयारा फिल्म के एक सीन का सहारा लेकर लोगों को रोड सेफ्टी का संदेश देने की कोशिश की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक पर बैठा है और एक लड़की उसके सामने खड़ी है. दोनों के बीच फिल्मी अंदाज में मोहब्बत भरी बातें चल रही हैं. ये दृश्य सैयारा फिल्म से लिया गया है, लेकिन यूपी पुलिस ने इस रोमांटिक माहौल को सेफ्टी मैसेज में तब्दील कर दिया जो कि अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हंसते हुए सावधान हो जाएंगे.

यूजर्स को पसंद आ रहा यूपी पुलिस का अंदाज

यूपी पुलिस ने वीडियो के साथ मजेदार लाइन लिखी “हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है.” इसके आगे यूपी पुलिस ने जोड़ा “मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है.” पुलिस का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं और कहा है कि इस तरह के मैसेज न सिर्फ रोचक होते हैं बल्कि असरदार भी. कुछ यूजर्स ने तो ये तक कहा कि यूपी पुलिस अब क्रिएटिविटी में बॉलीवुड से टक्कर ले रही है. एक सरकारी विभाग का ऐसा फिल्मी अंदाज लोगों को न सिर्फ एंटरटेन कर रहा है बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो

इससे पहले भी मजेदार अंदाज में चेताया था

इससे पहले भी यूपी पुलिस ने सैयारा फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया था जिसमें यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार और सतर्कता भरा पोस्ट किया था. जिसमें फिल्म सैयारा की थीम का इस्तेमाल कर OTP फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था. पोस्ट में दो लोगों को कंप्यूटर पर चैट करते हुए दिखाया गया है. एक तरफ लड़की है जो शायद प्यार में खोई हुई है और दूसरी तरफ है एक हुडी पहना हुआ साइबर ठग, जिसकी नजर सिर्फ OTP और पासवर्ड पर है. 

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन