‘हम भारत से बात करने को तैयार’, यूके हाई कमीशन के साथ मीटिंग में एक बार फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शर


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (23 जुलाई 2025) को कहा कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है. शहबाज शरीफ ने एक ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. मैरियट ने प्रधानमंत्री आवास में शहबाज शरीफ से मुलाकात की. दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की.

भारत के साथ बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान-भारत गतिरोध के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की और दोहराया कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी के मुद्दों पर ही करेगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने दिया PAK को जवाब

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया. जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा तब तक सिंधु समझौता सस्पेंड रहेगा.

यूएनएससी में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को दुनियाभर में एक्सपोज कर दिया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक बैठक में भारत ने पाकिस्तान कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ बताया. भारत ने पाकिस्तान को लगातार कर्ज लेने वाला देश करार देते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को गंभीर कीमत चुकाने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए.

अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) पर बैन लगाया है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद ही भारत ने TRF को आतंकी संगठन का दर्जा दिलाने के लिए अमेरिका को पर्याप्त सबूत दे दिए थे.

ये भी पढ़ें : जो अमेरिका, चीन, रूस भी न कर सके PAK के दोस्त तुर्किए ने बना दिया ऐसा हथियार, हवा में ही भून देगा दुश्मन ड्रोन, भारत की बढ़ा दी टेंशन?

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन