सैयारा फिल्म पर यूपी पुलिस ने ली चुटकी…लोगों से कहा, दिल दीजिए OTP नहीं- वायरल हो रहा पोस्ट

सैयारा फिल्म पर यूपी पुलिस ने ली चुटकी…लोगों से कहा, दिल दीजिए OTP नहीं- वायरल हो रहा पोस्ट


जिसे आपने समझा था ‘True Love’, हो सकता है वो सिर्फ ‘True Caller’ तक ही सच्चा हो. क्योंकि फिल्म ‘Saiyaara’ की कहानी तो सिनेमाघरों में लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही है, लेकिन यूपी पुलिस ने उसी सैयारा के नाम पर एक ऐसी साइबर चेतावनी दे मारी है कि हंसते-हंसते भी होश ठिकाने लग जाएं. क्योंकि अब इश्क में धोखा सिर्फ दिल तोड़ने तक सीमित नहीं है. अब ये डिजिटल फ्रॉड बनकर सीधे जेब हल्की कर देता है. और अंदाज तो देखिए, पहले ‘I love you jaanu’ कहेगा, फिर बोलेगा ‘OTP भेजो न प्लीज’… और जब आप भेज दोगे, तो सिर्फ जज्बात नहीं, बैंक बैलेंस भी उड़ जाएगा.

यूपी पुलिस ने सैयारा फिल्म का सहारा ले लोगों को किया जागरुक

यूपी पुलिस ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार और सतर्कता भरा पोस्ट किया है जिसमें फिल्म सैयारा की थीम का इस्तेमाल कर OTP फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. पोस्ट में दो लोगों को कंप्यूटर पर चैट करते हुए दिखाया गया है. एक तरफ लड़की है जो शायद प्यार में खोई हुई है और दूसरी तरफ है एक हुडी पहना हुआ साइबर ठग, जिसकी नजर सिर्फ OTP और पासवर्ड पर है. पोस्ट की लाइन है…”कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा, साइबर ठग न निकल जाए.” और नीचे लिखा है..”सावधानी हटी, दुर्घटना घटी”. यूपी पुलिस का यह क्रिएटिव वाकई काबिल-ए-तारीफ है. लोगों को रिलेट करने के लिए पॉप कल्चर और ट्रेंडिंग फिल्म्स का ऐसा इस्तेमाल पहले भी देखा गया है, लेकिन यहां जो पंच है, वो सीधा दिल और दिमाग दोनों पर लगता है.

दिल दीजिए ओटीपी नहीं

ये पोस्ट जितनी मजेदार है, उतनी ही जरूरी भी. क्योंकि आजकल सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के जरिए फ्रॉड्स काफी बढ़े हैं. पहले प्यार का नाटक, फिर इमोशनल ट्रैप और फिर बैंक खातों पर हाथ साफ. UP Police की इस पहल से यही संदेश निकलता है कि दिल किसी को दीजिए, लेकिन डेटा किसी को मत दीजिए. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स अब तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो

यूजर्स ले रहे मजे

पोस्ट को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही हजारों यूजर्स ने इसे देख डाला तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और रिपोस्ट भी किया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मैं ओटीपी अपने बलमा को नहीं बताती तो अपने सैयारा को कैसे दूंगी. एक और यूजर ने लिखा….क्राइम इनसे कंट्रोल हो नहीं रहे, सोशल मीडिया पर पंचायत करालो बस. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अच्छा तरीका है लोगों को जागरुक करने का.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन