जब आप सोचते हैं कि जंगल सिर्फ हरियाली और शांति का घर है, तभी वहां से अचानक एक बंदर ब्रिगेड निकलता है और आपके चॉकलेट केक पर धावा बोल देता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी शख्स स्कूटी पर जंगल से गुजर रहा होता है और तभी उसकी सवारी पर बंदरों की भूखी सेना टूट पड़ती है. न सॉरी, न प्लीज. सीधे स्कूटी से केक, संतरे और बाकी खाने का साम्राज्य लूट लिया जाता है. बेचारा विदेशी बस खड़ा-खड़ा देखता रह जाता है और बंदर वहीं बीच सड़क पर ‘केक पार्टी’ शुरू कर देते हैं.
विदेशी को लूट ले गए देशी बंदर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी स्कूटर पर जंगल के रास्ते से गुजर रहा होता है. उसके स्कूटर की आगे की डिक्की में कुछ खाने-पीने की चीजें चॉकलेट केक, संतरे और स्नैक्स रखे होते हैं. तभी कुछ बंदर तेजी से दौड़ते हुए आते हैं और स्कूटी को चारों तरफ से घेर लेते हैं. एक बंदर छलांग मारकर स्कूटी पर चढ़ जाता है और बिना किसी संकोच के डिक्की खोलकर सबसे पहले केक निकालता है. फिर क्या देखते ही देखते पूरा गैंग वहां पार्टी मोड में आ जाता है.
केक के बाद बंदर संतरे भी उठा लेते हैं और वहीं बीच सड़क पर बैठकर मजे से दावत उड़ाने लगते हैं. विदेशी शख्स इस पूरे तमाशे को बस खड़ा-खड़ा देखता रहता है, जैसे कोई टिकट लेकर जंगल की ‘रियलिटी शो’ देखने आ गया हो. वो कभी स्कूटी के पास जाता है तो कभी पीछे हट जाता है, लेकिन बंदरों को कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए तो ये लंच टाइम था.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को Free Spirit Traveler नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…शेयरिंग इज केयरिंग भाई. एक और यूजर ने लिखा….भाई पुलिस स्टेशन जाओ और लूट की रपट लिखवाओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….वेलकम टू इंडिया ब्रो.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो