एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हर जगह छाई हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और काफी मजेदार कंटेंट शेयर भी करती रहती हैं. श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वो राइटर-असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई है लेकिन दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं. अब श्रद्धा और राहुली फिल्म सैयारा देखने गए थे. थिएटर से उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
श्रद्धा और राहुल मूवी डेट पर गए थे. दोनों बहुत ही कैजुअल लुक में नजर आए. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी सीट भी रेगुलर लोगों वाली ही ली थी. श्रद्धा और राहुल की थिएटर से वीडियो खूब वायरल हो रही है.
श्रद्धा-राहुल की मूवी डेट
श्रद्धा और राहुल का मूवी डेट पर लुक एकदम सिंपल था. श्रद्धा जीन्स और क्रॉप टॉप में नजर आए वहीं राहुल का लुक भी एकदम सिंपल था. फैंस दोनों को साथ में देखकर खुश हो रहे हैं. अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि श्रद्धा जल्द ही शादी कर लें.
श्रद्धा ने किया सैयारा का रिव्यू
सैयारा देखने के बाद श्रद्धा कपूर ने इसका रिव्यू भी किया था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘बहुत टाइम बाद इतना इमोशंस फील किया है. इस मूमेंट के लिए 5 बार देखूंगी.’
बता दें श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी साल 2024 से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले दोनों की फ्लाइट से भी एक फोटो वायरल हुई थी. उससे पहले दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में देखा गया था. जिसके बाद से दोनों कई बार साथ में दिख चुके हैं.
सैयारा की बात करें तो इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है.
ये भी पढ़ें: ‘बंदूक खरीदनी होगी’, भारत का हाल देख बेटी पैदा करने से डर रही थीं ऋचा चड्ढा