बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से स्टार बन गए हैं. उनकी फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और ये सुपरहिट हो गई है. ‘सैयारा’ के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी भी रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ लेकर आ रहे हैं. सिद्धांत 6 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं लेकिन फिर भी रईसी के मामले में न्यू कमर अहान पांडे उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद भी वो कई फिल्मों का हिस्सा रहे. सिद्धांत ‘बंटी बबली 2’ में नजर आए. उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ ‘गहराईयां’ में बतौर लीड एक्टर काम किया. उन्हें ‘युध्रा’ और ‘खो गए हम कहां’ में भी देखा गया.
सिद्धांत चतुर्वेदी की नेटवर्थ (Siddhant Chaturvedi Net Worth)
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी कई ब्रांड्स के चेहरे भी हैं.
- हर एंडोर्समेंट से उन्हें करीब 30-40 लाख रुपए की कमाई होती है.
- एक्टर हर महीने12 लाख रुपए तक कमा लेते हैं.
- सिद्धांत चतुर्वेदी की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए बताई जाती है.
अहान पांडे की नेटवर्थ (Ahaan Panday Net Worth)
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के लिए 3 से 5 करोड़ की फीस ली है.
- एक्टिंग से पहले एक्टर मॉडलिंग करते रहे हैं. अहान सोशल मीडिया से भी अच्छी कमाई करते आए हैं.
- इसके अलावा उन्होंने रॉक ऑन 2, द रेलवे मैन और मर्दानी 2 जैसी कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.
- इस तरह डेब्यू से पहले ही वो हर महीने 30 से 35 लाख रुपए कमा लेते थे.
अहान पांडे या सिद्धांत चतुर्वेदी, कौन ज्यादा अमीर?
हर महीने की इनकम के मामले में अहान पांडे सिद्धांत चतुर्वेदी से ज्यादा कमा लेते हैं. लेकिन नेटवर्थ के मामले में एक्टर सिद्धांत को बराबर की टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहान पांडे की कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है.
‘धड़क 2’ रिलीज डेट
बता दें कि ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.