अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने 346 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
कौन-कौन से पदों पर हो रही है भर्ती?
- असिस्टेंट इंजीनियर (AE) – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल कुल 73 पद
- जूनियर इंजीनियर (JE) – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल कुल 90 पद
- प्लांट असिस्टेंट – मैकेनिकल (53 पद), इलेक्ट्रिकल (37 पद)
- कार्यालय सहायक, स्टेनोग्राफर, स्टोर सहायक, फायरमैन, सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय और वार्ड आया जैसे सपोर्ट स्टाफ के भी कई पद हैं. कुल मिलाकर 346 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई है. 8वीं, 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार, संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक डिग्री, मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS और मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन, स्टेनोग्राफर के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड स्पीड जरूरी है. कुछ पदों पर 5 साल तक का अनुभव भी मांगा गया है.
आयु सीमा और छूट
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और महिलाओं को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/PwD) को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
कितनी होगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 15,500 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट (कुछ पदों पर)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार “Career” सेक्शन पर क्लिक करें.
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर लॉगिन करके बाकी सभी डिटेल्स भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सेव रखें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI