भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद करने वाले मुस्लिम देश ने बनाई खतरनाक मिसाइल! 800 किमी रेंज में मचा सकती है तबाही


तायफुन ब्लॉक-4  मिसाइल तुर्किए की रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रोकटसन (Roketsan) की तरफ से विकसित की गई है. इसका प्रदर्शन मंगलवार (22 जुलाई 2025) को किया गया है.

तायफुन ब्लॉक-4 मिसाइल तुर्किए की रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रोकटसन (Roketsan) की तरफ से विकसित की गई है. इसका प्रदर्शन मंगलवार (22 जुलाई 2025) को किया गया है.

तायफुन ब्लॉक-4 की विशेषताएं इसे दुनिया की एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलों की श्रेणी में लाती हैं. इसका वजन लगभग 2,300 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 6.5 मीटर. ये 800 किमी दूर तक टारगेट पर जाकर हमला कर सकती है.

तायफुन ब्लॉक-4 की विशेषताएं इसे दुनिया की एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलों की श्रेणी में लाती हैं. इसका वजन लगभग 2,300 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 6.5 मीटर. ये 800 किमी दूर तक टारगेट पर जाकर हमला कर सकती है.

तायफुन ब्लॉक-4 की हाइपरसोनिक स्पीड है, जो साउंड की गति से 5 गुना अधिक मानी जाती है. इस मिसाइल की गति और गतिशीलता इतनी एडवांस है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है.

तायफुन ब्लॉक-4 की हाइपरसोनिक स्पीड है, जो साउंड की गति से 5 गुना अधिक मानी जाती है. इस मिसाइल की गति और गतिशीलता इतनी एडवांस है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है.

रोकटसन ने बयान में कहा कि तायफुन ब्लॉक-4 न केवल एक नई पीढ़ी की मिसाइल है, बल्कि यह तुर्किए के राष्ट्रीय मिसाइल विकास कार्यक्रम की मजबूत कड़ी भी है.

रोकटसन ने बयान में कहा कि तायफुन ब्लॉक-4 न केवल एक नई पीढ़ी की मिसाइल है, बल्कि यह तुर्किए के राष्ट्रीय मिसाइल विकास कार्यक्रम की मजबूत कड़ी भी है.

यह मिसाइल तायफुन सीरीज का सबसे एडवांस वर्जन है, जिसमें multi-purpose warhead लगाया गया है. 7 टन से अधिक वजनी यह मिसाइल कई रणनीतिक ठिकानों को एक ही हमले में निशाना बना सकती है. यह मिसाइल कमांड और कंट्रोल सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम, सैन्य हेंगरों, और महत्वपूर्ण सैन्य संरचनाओं को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है.

यह मिसाइल तायफुन सीरीज का सबसे एडवांस वर्जन है, जिसमें multi-purpose warhead लगाया गया है. 7 टन से अधिक वजनी यह मिसाइल कई रणनीतिक ठिकानों को एक ही हमले में निशाना बना सकती है. यह मिसाइल कमांड और कंट्रोल सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम, सैन्य हेंगरों, और महत्वपूर्ण सैन्य संरचनाओं को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है.

ब्लॉक-4 वर्जन की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी बूस्ट-ग्लाइड टेक्नोलॉजी, जो हाई कंट्रोल और टारगेट पर तेजी से अटैक करने की क्षमता रखती है.

ब्लॉक-4 वर्जन की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी बूस्ट-ग्लाइड टेक्नोलॉजी, जो हाई कंट्रोल और टारगेट पर तेजी से अटैक करने की क्षमता रखती है.

तुर्किए वही देश है, जिसने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ संर्घष में मदद की थी, जिसमें ड्रोन समेत कई हथियार पाकिस्तान को दिए थे.

तुर्किए वही देश है, जिसने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ संर्घष में मदद की थी, जिसमें ड्रोन समेत कई हथियार पाकिस्तान को दिए थे.

Published at : 23 Jul 2025 02:31 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन