Paytm Share: पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर बुधवार, 23 जुलाई को फोकस में रहेंगे क्योंकि कारोबारी साल 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में इस फिनटेक कंपनी ने अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है. मंगलवार को इसके नतीजे जारी किए गए. पहली तिमाही में पेटीएम ने 123 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. जबकि एक साल पहले कंपनी को 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
कंपनी ने इसे दिया मुनाफे का श्रेय
कंपनी का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से मिले ऑटोमेशन, बेहतर कॉस्ट स्ट्रक्चर, डेटा-संचालित फैसलों और दूसरे इनकम में हुए इजाफे के चलते यह मुकाम हासिल हुआ. 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान फिनटेक सेक्टर की इस बड़ी कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 28 परसेंट बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
इतना रहा पेटीएम का कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट
पेटीएम का कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट इस तिमाही में 1,151 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 52 परसेंट ज्यादा है. इसमें 60 परसेंट का कंट्रीब्यूशन मार्जिन रहा. इससे पता चलता है कि पेमेंट रेवेन्यू और फायनेंशियल सर्विसेज से कंपनी को फायदा पहुंचा है. इस तिमाही Paytm का EBITDA भी 72 करोड़ रुपये के साथ पॉजिटिव रहा, जिसमें 4 परसेंट का मार्जिन शामिल है, जो कंपनी के सस्टेनेबल प्रॉफिटेबिलिटी की तरफ बढ़ने की ओर इशारा करती है.
ये भी पढ़ें:
इन कंपनियों में मिल गई नौकरी तो फिर चांदी ही चांदी, जानें देश के टॉप एम्प्लॉयर ब्रांड्स में कौन-कौन हैं शामिल?