चुनाव में हार के बाद इस देश के प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा, साल भर पहले ही बने थे PM


जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा जल्द ही अपने इस्तीफे की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि चुनाव में मिली हार के कारण उनका गठबंधन संसद के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं जुटा पाया है. ये जानकारी बुधवार (23 जुलाई, 2025) को स्थानीय मीडिया ने दी.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की घोषणा के बाद इशिबा ने अपने करीबी लोगों को पद छोड़ने की अपनी मंशा से अवगत करा दिया था.

जापानी पीएम इशिबा ने क्या कहा ?
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हुए चुनावों में हार के बाद जापानी पीएम इशिबा ने कहा कि वह टैरिफ समझौते को आगे बढ़ाने और बढ़ती आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए पद पर बने रहेंगे. हालांकि, बुधवार को जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वॉशिंगटन के साथ टैरिफ समझौता उनके पद पर बने रहने के फैसले को प्रभावित करेगा तो इसे लेकर इशिबा ने कहा कि जब तक मैं समझौते के नतीजों की समीक्षा नहीं कर लेता, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता.

जापानीज फर्स्ट संसेतो पार्टी ने दी कड़ी टक्कर
जापान के योमिउरी अखबार के मुताबिक इशिबा ने मंगलवार शाम अपने करीबी सहयोगियों से कहा कि व्यापार समझौता होने के बाद वह चुनाव में हार की अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार करेंगे. पदभार ग्रहण करने के एक साल से भी कम समय में उनके जाने से सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर उत्तराधिकार की जंग छिड़ जाएगी, क्योंकि पार्टी को नए राजनीतिक दलों खासकर दक्षिणपंथी दलों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

इनमें जापानीज फर्स्ट संसेतो अति दक्षिणपंथी पार्टी भी शामिल है, जिसने रविवार के मतदान में बढ़त हासिल की और 248 सीटो वाले उच्च सदन में अपना प्रतिनिधित्व एक से बढ़ाकर 14 तक कर लिया. पार्टी ने इमिग्रेशन (आव्रजन) पर अंकुश लगाने, टैक्स में कटौती करने और बढ़ती कीमतों से परेशान परिवारों को वित्तीय राहत देने के वायदे किए हैं.

ये भी पढ़ें:

Apache Ah64e Cost: अमेरिका से भारत ने कितने में खरीदा अपाचे हेलीकॉप्टर, कीमत होश उड़ा देगी

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन