सोशल मीडिया का जमाना है, हर किसी को पड़ी है फेमस होने की. ऐसे में इंस्टाग्राम के छपरियों पर ये भूत बहुत पहले से चढ़ा हुआ है. जवान लड़कों में फेमस होने और लड़कियों के बीच रोला जमाने का भूत कभी कभी इस तरह उतरता है कि वो अगर इसे चढ़ाना भी चाहें तब भी वापस नहीं चढ़ता. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टंट बाज रील पुत्र के साथ. राजा बाबू लड़कियों को रिझाने के लिए सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट दिखा रहे थे, तभी स्टंट का भूत कुछ ऐसा उतरा कि अब चढ़ाए नहीं चढ़ेगा. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ पापा के परे के साथ.
बाइक से स्टंट कर रहे शख्स का हुआ बुरा हाल
राजा बाबू इंस्टाग्राम पर रोला जमाने के लिए सड़क पर बाइक से स्टंट दिखा रहे थे. बाइक भी राजा बाबू का पूरा का पूरा साथ दे रही थी. लेकिन तभी उसे पता नहीं क्या सूझी कि रील बाज बाबू का साथ उसने बीच में ही छोड़ दिया और वो दगा दे गई. स्टंट कर रहे लड़के की इच्छा पूरी ना हो पाई और बाइक की दगाबाजी में राजा बाबू ऐसे गिरे कि कमर तुड़वा बैठे. बाइक को आगे वाले पहिए पर खड़ा करने की सनक में खुद के खड़े होने के वांदे हो गए. पहले राजा बाबू गिरे फिर उनकी कमर पर बाइक. दोनों का ऐसा मिलन हुआ कि अब जनाब अस्पताल में भर्ती हैं.
रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ ली..
स्टंट करने का नतीजा यही होता है, सफल कम सफाया ज्यादा कर देता है😄 pic.twitter.com/smnj3RcqdH
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 23, 2025
औंधे मुंह गिरा और टूट गई कमर!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टंट करते हुए शख्स का बैलेंस बिगड़ता है और बाइक समेत वो औंधे मुंह जमीन पर ऐसा गिरता है कि शरीर का कोना कोना चटक जाता है. और कमर? उसका तो पूछिए ही मत, वो इस कदर टूटती है जैसे किसी का भरोसा टूटता है जो कभी जुड़ नहीं पाता. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जो कि अब वीडियो के साथ साथ वायरल हैं.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @NazneenAkhtar23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो भाई के साथ बढ़िया ही हुआ. एक और यूजर ने लिखा…मैं ये कह सकता हूं कि स्टंट करने से पहले इसे किसी ना किसी ने टोका ही होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मजा तो खूब आया लेकिन पता नहीं क्यों दुख भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो