Social Media Viral Reels News: आज-कल लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही चौंका देने वाला मामला एक बार फिर देखने को मिला है, जिसमें एक लड़का रील बनाने की लिए रेलवे ट्रैक की पटरी पर लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है. यह दृश्य बेहद खतरनाक और साहसिक है, जहां पर युवक अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा गया है कि युवक को ये करते समय थोड़ा भी डर नहीं लग रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की कड़ी निंदा
हालांकि, वीडियो कहा का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. युवक ट्रेन की पटरी पर लेटकर अपने हाथ में फोन पकड़कर रील बनाता नजर आता है और वीडियो में देखा गया कि युवक के चहरे पर डर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है, बल्कि युवक ट्रेन के जाने के बाद खुश होता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की.
WTH! He’s lying in the middle of the train tracks to make a reel. why are he and people like him playing with their own life? I’ve seen many videos like this. pic.twitter.com/c8oKJtIe0l
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) July 22, 2025
कई यूजर्स ने लिखा है कि ऐसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाते हैं, लेकिन क्या उन्होंने कभी अपने परिवार के बारे में सोचा है? लोगो ने रेलवे को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
लड़कों ने रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाली
हाल ही में एक ऐसा ही केस ओडिशा के बौध जिले से सामने आया था, जहां पर तीन नाबालिग लड़कों ने एक खतरनाक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी. घटना के वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है और ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा है. जैसे ही ट्रेन आती है, वह पटरियों पर सीधा लेट जाता है और अपने दोस्तों को कथित बहादुरी दिखाता है. इस घटना की रील के वायरल होते ही रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.