लड़की ने पैरों में बनवा लिया मां काली का टैटू- वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

लड़की ने पैरों में बनवा लिया मां काली का टैटू- वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स


हिंदू धर्म में भगवान के कई रूप हैं. 33 करोड़ से ज्यादा देवी देवताओं वाले इस धर्म में मां काली का भी अपना ही स्थान है जो कि सभी मानने वालों के लिए पूज्य है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने अचानक हंगामा खड़ा कर दिया है. वीडियो में एक लड़की टैटू आर्टिस्ट से अपने पैरों पर मां काली का टैटू बनवाती दिखाई दे रही है. वीडियो देखने के बाद ये आपके संयम पर है कि आप किस तरह रिएक्ट करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है.

लड़की ने पैरों पर गुदवाया मां काली का टैटू

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक टैटू आर्टिस्ट के स्टूडियो में लड़की औंधे मुंह लेटी है और आर्टिस्ट उसके पैरों के पीछे वाले हिस्से पर एक डिजाइन गोदता नजर आ रहा है. ये आकृति कुछ और नहीं बल्कि हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली मां काली की है. पैरों में मां काली की तस्वीर बनवाते हुए लड़की को शायद ये अंदाजा नहीं है कि यह वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा सकता है और उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है. टैटू आर्टिस्ट भी अपनी धुन में पैरों पर आकृति बनाए जा रहा है. अब इंटरनेट पर लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

दिखाई इसकी पॉजिटिव साइड, लोगों को नहीं आई रास

टैटू बनाने के बाद उसे इस तरह से दिखाया गया है कि हर लड़की में एक काली छिपी होती है जो उसे कभी कमजोर नहीं पड़ने देती. टैटू इस तरह से बनाया गया है कि पीछे चलते लोगों को साफ दिखाई दे सके, लेकिन लोगों का कहना है कि इसे कहीं और भी जगह दी जा सकती थी, हमेशा किसी की भावनाओं से खेलना कोई इंसाफ नहीं है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का गुस्सा अपने चरम पर.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो

और भड़क गए यूजर्स

वीडियो को Hindutva Vigilant नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…किसी भी धर्म की बेइज्जती करना इंसाफ नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…ये सब क्या है? इसके खिलाफ कार्रवाई कब होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अजीब बेशर्म लोग हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन