पाकिस्तान के साथ मैच रद्द होने के बाद इंडिया चैंपियंस को हुआ नुकसान? टीम के मालिक का आया बयान


युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान आदि प्लेयर्स ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द कर दिया गया. अब खबर आई है कि पाकिस्तान इस मैच को लेकर इंडिया के साथ अंक बांटने के लिए तैयार नहीं है, इसका नुकसान इंडिया टीम को हो सकता है. इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी मैच नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. अब पाकिस्तान के कोच का बयान आया है, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे 2 अंक मिलने चाहिए.

18 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान के साथ था. आयोजकों को भरोसा था कि दोनों देशों के दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए फैंस उत्सुक होंगे, लेकिन इसके उलट फैंस द्वारा इसकी आलोचना की गई. विरोध के बीच कई भारतीय प्लेयर्स ने मैच से हटने का फैसला किया. मुकाबले के रद्द होने से पहले शिखर धवन ने अपने फैसले को सार्वजानिक किया कि वह टूर्नामेंट में पाक टीम के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे.

पाकिस्तान चैंपियंस के कोच ने क्या कहा?

पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल ने कहा कि भारत के साथ रद्द हुए मैच के पूरे 2 अंक उनकी टीम को मिलने चाहिए. उन्होंने कहा, “नियमों के अनुसार हम उन 2 अंकों के हकदार हैं और वो हमें ही दिए जाएंगे.”

कामिल खान ने GeoNews से बात करते हुए आगे कहा, “हम चाहते हैं कि सेमीफाइनल के लिए जो 4 टीमें होंगी, हम दोनों टीमों (इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस) के बीच मैच से बचें.”

आज इंडिया का दूसरा मैच

इससे पहले पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज की थी. 2 अंकों के साथ पाकिस्तान अभी अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के भी 2 अंक हैं, लेकिन वो दूसरे नंबर पर है क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट (+0.250) साउथ अफ्रीका (+0.000) से बेहतर है.

इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, टीम ने 1 मैच जीता है और 1 बेनतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया के भी 1 अंक हैं, वह चौथे नंबर पर है. वेस्टइंडीज पांचवे और भारत छठे नंबर पर है. टीम इंडिया का अगला मैच आज, 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ है.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन