कोई सरफराज खान की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ, केविन पीटरसन का पोस्ट वायरल; दिया बड़ा ज्ञान


सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. सरफराज को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका भी नहीं मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ. इसके बाद सरफराज ने अपने फिटनेस पर काम किया है. उन्होंने सिर्फ दो महीने के अंदर ही 17 किलो वजन घटा लिया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने सरफराज की इस फोटो को पृथ्वी शॉ को दिखाने की बात कही है.

सरफराज की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ- केविन पीटरसन

सरफराज ने टीम से बाहर होने के बाद जमकर पसीना बहाया है. सरफराज ने सोमवार, 21 जुलाई को स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्होंने 17 किलो वजन घटा दिया है. इसके बाद उनकी फिटनेस की चर्चा हर जगह हो रही है. इसी दौरान इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने सरफराज की इस फोटो को पृथ्वी शॉ को दिखाने के लिए कहा है. बता दें कि शॉ को खराब फिटनेस की वजह से ही मुंबई की टीम ने ड्रॉप किया था. शॉ का वजन भी काफी बढ़ा हुआ है.

पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “शानदार एफर्ट, यंग मैन! बहुत-बहुत बधाई और मुझे भरोसा है कि यह मैदान पर बेहतर और ज्यादा लगातार प्रदर्शन की ओर ले जाएगा. मुझे बहुत अच्छा लगा कि आपने अपनी प्राथमिकताएं फिर से तय कीं. कोई प्लीज यह पृथ्वी शॉ को भी दिखा दे. यह मुमकिन है! मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग!”

4 साल से टीम से बाहर, आईपीएल में भी नहीं मिला मौका

शॉ पिछले चार साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इसके बाद से वो आईपीएल में खेलते हुए दिख रहे थे, लेकिन पहले फिटनेस का हवाला देते हुए मुंबई ने शॉ को ड्रॉप किया. इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में भी शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-

IND VS ENG: चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का चयन बना ‘सिरदर्द’, गिल-गंभीर के सामने टीम सेलेक्शन को लेकर 6 बड़े सवाल



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन