UGC NET 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित- ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

UGC NET 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित- ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड


जो छात्र जून 2025 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका इंतजार खत्म हो गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई 2025 को UGC NET जून 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको सिर्फ अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. इनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

अगर आप अपना UGC NET जून 2025 का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें.

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट खोलें.

वेबसाइट पर जाकर “UGC NET June 2025 Result” लिखा हुआ लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) भरनी होगी.

सबमिट बटन पर क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.

आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं या प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा और क्या-क्या हुआ था?

UGC NET जून परीक्षा इस बार 25 जून से 29 जून 2025 तक कराई गई थी. यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग शहरों में आयोजित हुई थी. इसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इसके बाद 5 जुलाई 2025 को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. जिन छात्रों को उत्तर कुंजी में कोई गलती लगी, वे 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे.

क्या होता है UGC NET?

UGC NET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कराई जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य माने जाते हैं. साथ ही, यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए भी जरूरी होती है. अगर आपने भी UGC NET की परीक्षा दी थी तो जल्द से जल्द अपना रिजल्ट देख लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें. भविष्य में किसी भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय यह काम आएगा.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानिए कैसे और कहां कर सकते हैं डाउनलोड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन