Elon Musk का नया धमाका! बच्चों के लिए आ रहा Baby Grok AI चैटबॉट, जानें कैसे बच्चों के आएगा काम

Elon Musk का नया धमाका! बच्चों के लिए आ रहा Baby Grok AI चैटबॉट, जानें कैसे बच्चों के आएगा काम


Baby Grok AI: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI अब बच्चों के लिए एक खास AI चैटबॉट ‘Baby Grok’ पर काम कर रही है. मस्क ने इस नई परियोजना की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर दी है. यह पहला मौका है जब xAI छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर कोई AI टूल तैयार कर रही है.

हालांकि फिलहाल Baby Grok के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मस्क ने साफ किया है कि यह उनके मौजूदा चैटबॉट Grok से बिल्कुल अलग होगा. इसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और उपयुक्त डिजिटल सहायता देना है जिसमें किसी भी तरह की अनुचित या हानिकारक सामग्री से उन्हें दूर रखा जाएगा.

क्या है Baby Grok?

Baby Grok एक ऐसा AI चैटबॉट होगा जिसे खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. यह बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक जवाब देगा और वयस्क या विवादास्पद विषयों से पूरी तरह बचाव करेगा. इसका मकसद है कि बच्चे एक सीमित, सुरक्षित और सीखने लायक डिजिटल वातावरण में संवाद कर सकें.

Baby Grok की खास बातें

  • ऐसी तकनीक जो एज-फ्रेंडली कंटेंट दे सके और आपत्तिजनक विषयों को फिल्टर कर सके.
  • पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स, जिससे माता-पिता चैट हिस्ट्री देख और मॉनिटर कर सकें.
  • एक साधारण यूज़र इंटरफेस जो बच्चों के लिए सहज हो.
  • शैक्षणिक और इंटरेक्टिव मॉड्यूल्स जो बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका दें.

AI और बच्चों को लेकर बढ़ती चिंता

हाल ही में कई बड़े AI चैटबॉट्स पर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने नाबालिगों को असंगत या गुमराह करने वाली जानकारी दी. इसके चलते AI टेक्नोलॉजी की सुरक्षा, मानसिक प्रभाव और गोपनीयता को लेकर कई बहसें हुई हैं. Baby Grok को इन्हीं चिंताओं के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

xAI की रणनीति और प्रभाव

इस कदम के जरिए xAI न केवल बच्चों के लिए एक सुरक्षित AI प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहता है, बल्कि खुद को टेक्नोलॉजी क्षेत्र में डिजिटल सेफ्टी के लीडर के रूप में भी स्थापित करना चाहता है. यह पहल भविष्य में AI क्षेत्र में सख्त नियमों और जवाबदेही की मांग को भी बल दे सकती है.

यह भी पढ़ें:

Mark Zuckerberg vs Jeff Bezos: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए किसकी कमाई है सबसे ऊपर



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन