ये कंपनी एक शेयर पर दे रही फ्री में 2 बोनस शेयर, 2025 में डबल मुनाफा, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

ये कंपनी एक शेयर पर दे रही फ्री में 2 बोनस शेयर, 2025 में डबल मुनाफा, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट


Stock Market News: शेयर बाजार में जबरदस्त मुनाफा कमाने के बाद एक कंपनी अपने निवेशकों को शानदार तोहफा देने जा रही है. ये कंपनी है जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड. इसने ऐलान किया है कि वह अपने शेयर धारकों को अब एक शेयर के ऊपर 2 बोनस शेयर मुफ्त देगी. इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे हैं तो उसे 200 अतिरिक्त शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे.

बोनस जारी करने के लिए कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 मुकर्रर की गई है, यानी जिस भी इन्वेस्टर के पास जीटीवी इंजीनियरिंग के ये शेयर होंगे, वे सभी इस शानदार ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

एक शेयर पर बोनस के 2 शेयर

कंपनी की तरफ से बोनस शेयर के ऐलान के साथ ही 1:5 के अनुपात में शेयर के स्प्लिट करने का भी फैसला लिया गया है. यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये के 5 शेयरों में विभाजित होगा. स्टॉक स्प्लिट करने का असर मकसद ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर्स को अपनी ओर खींचने के साथ ही बाजार में लिक्विडिटी को बढ़ाना है. इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई ही तय की गई है.

क्या करती है ये कंपनी

दरअसल, स्टील फैब्रिकेशन, फ्लोर मिलिंग और हाइड्रोपावर प्रोडक्शन जैसे सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी की स्थापना साल 1990 में हुई थी और ये BHEL, साइमंस जैसों के साथ इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स पर सब-कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करती है.

पिछले तीन महीने के दौरान जीटीवी इंजीनियरिंग के शेयर में 73 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जबकि इस साल कंपनी ने 136 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. इसके साथ ही, एक साल में अगर बात करें तो 165 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को इस कंपनी के शेयर से मिला है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन