सोशल मीडिया की गलियों में एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ है जिसे देखकर आप पहले चौंकेंगे, फिर हसेंगे और आखिर में बोलेंगे बच्चा है या पूरी फिल्म का विलेन. वीडियो एक स्कूल क्लासरूम का है, जहां एक छोटा सा स्कूली बच्चा अपनी टीचर के सामने खड़ा होकर जोर-जोर से रो रहा है. लेकिन इस रोने में भी ऐसा ड्रामा है कि एक बार के लिए टीचर की डांट भूलकर आप डायलॉग पर फोकस करने लगेंगे. वीडियो या तो आपका दिन बना देगा या फिर आपको चिंता में डाल देगा. ये आप पर है कि आप इसे कैसे लेते हैं.
रोते हुए बच्चे ने टीचर को दी मासूमियत भरी धमकी
वो यहीं नहीं रुकता. आगे कहता है कि घर में संदूक पर बंदूक रखी है. मैं बता रहा हूं आपको. यानी इस छोटे बालक ने ‘थ्रेट लेवल’ को क्लासरूम से सीधा क्राइम पेट्रोल तक पहुंचा दिया. टीचर पहले तो अवाक रह जाती हैं, लेकिन फिर बच्चे की मासूम धमकी पर जोर से हंस पड़ती हैं. और ये सीन बन जाता है इंटरनेट का नया फेवरेट. वीडियो में बच्चा क्लास में अपनी क्लास टीचर के सामने रोता हुआ कहता है… “मेरे पापा पुलिस में हैं, आपको गोली मार देंगे.” और ये सुनते ही माहौल एकदम से धमकी meets क्यूटनेस मोड में चला जाता है. बच्चे की मासूम आंखों में आंसू हैं, लेकिन उसकी आवाज में वो बॉलीवुड विलेन वाला कॉन्फिडेंस. जैसे अगला सीन गन निकालने का ही हो.
पापा पुलिस में है होमवर्क मत दो वरना गोली मार देंगे 😂😂 pic.twitter.com/1fMcJZPWbL
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 16, 2025
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा – “भाई ये बच्चा नहीं, डॉन है बचपन में.” दूसरे ने कमेंट किया – “पहली बार किसी ने टीचर को इस कॉन्फिडेंस से गोली मारने की धमकी दी है और फिर भी फेल नहीं हुआ!” कुछ तो इस बच्चे को ‘भविष्य का गैंगस्टर’ तक कहने लगे हैं, वो भी लाड में. वीडियो को @jpsin1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा बहै तो वहीं कई लोगों ने लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…