बनने लगी प्रेग्नेंट लीला साहू के घर की सड़क, वीडियो जारी कर जताई खुशी; यूजर्स दे रहे बधाई

बनने लगी प्रेग्नेंट लीला साहू के घर की सड़क, वीडियो जारी कर जताई खुशी; यूजर्स दे रहे बधाई


कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला लीला साहू अपने गांव की सड़क का हाल बता रही थी. उन्होंने अपने गांव की बदहाल सड़क को लेकर आवाज उठाई थी. वो 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर इस समस्या के साथ कई वीडियो शेयर किए थे, जिसका असर देखने को मिल रहा है. इन्फ्लुएंसर लीला साहू की आवाज रंग लाई और उनके गांव की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 

बनने लगी लीला साहू के गांव की सड़क

लीला साहू ने वीडियो जारी करके नेता, सांसद आदि को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि जब आपमें सड़क बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया था. उनकी हिम्मत रंग लाई और रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है. इसी को लेकर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं. उन्होंने जिले के कलेक्टर, सांसद राजेश मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री राजेश सिंह, मुख्यमंत्री मोहन यादव, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और यहां तक कि पीएम मोदी से भी सड़क निर्माण की मांग की थी. 

 

एबुंलेंस तक न पहुंच सके ऐसे थे सड़क के हालात

लीला साहू ने वीडियोज जारी कर सड़क की जो स्थिति दिखाई थी, उसको लेकर भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. उनका कहना था कि सड़क की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि गांव की छह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए उनके घर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है. अगर किसी महिला को ऐसी स्थिति में कुछ हो जाता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदारी लेगा. इस मामले में एमपी के PWD मंत्री राकेश सिंह और सांसद डॉ. राकेश मिश्रा ने बहुत बेतुके से बयान जारी किए थे, जिस पर खूब विवाद हुआ था. 

लीला साहू ने वीडियो जारी कर जाहिर की खुशी

फिलहाल जिला प्रशासन में लीला साहू और गांव के लोगों की समस्या सुनी और उस पर संज्ञान लेते हुए बारिश के वक्त सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है. लीला साहू ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और वीडियो पोस्ट करके रोलर और जेसीबी मशीन के जरिए हो रहे निर्माण कार्य के बारे में बताया व खुशी जाहिर की है और कहा है कि अब एंबुलेंस उनके घर तक पहुंच सकेगी. 

यह भी पढ़ें: Video: ‘चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाओ’, खराब रोड को लेकर नेताजी पर बरस पड़ी गर्भवती महिला, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन