सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और हंसी के मारे आप पेट पकड़ लेंगे. ये वीडियो ट्रेन के एक जनरल कोच का है, जहां भीड़ इतनी ज्यादा है कि इंसान ही इंसान दिखाई दे रहे हैं. इसी भीड़ के बीच एक शख्स ऊपर वाली बर्थ पर बैठा है, लेकिन वो केवल बैठा नहीं है, बल्कि एक्शन में है. ऐसा एक्शन जिसे देख खुद चोर भी शरमा जाए और वेंडर सोच में पड़ जाए कि आखिर उसके समोसे कहां गायब हो रहे हैं. ये शख्स भीड़ और ऊपर वाली सीट का पूरा फायदा उठाते हुए मुफ्त का मलीदा खा रहा है. अब यूजर्स भी इसका समर्थन कर रहे हैं, लेकिन क्यो? चलिए आपको बताते हैं.
वेंडरों के थेले पर हाथ साफ करता दिखा शख्स
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि जनरल कोच में वेंडर लोग अपने-अपने बैग और कट्टे लेकर जैसे-तैसे रास्ता बनाकर चल रहे हैं. किसी के बैग में समोसे हैं, किसी के झोले में बिस्किट और किसी के थैले में सॉफ्ट ड्रिंक के पाउच. इतने में ऊपर वाली बर्थ पर बैठा बंदा हर बार मौका देखकर हाथ बढ़ा देता है. कभी वो समोसे वाले के बैग में से समोसा निकाल लेता है, तो कभी ठंडे ड्रिंक वाले की थैली से पाउच खींच लेता है. और फिर ऐसे खाता है जैसे मां ने टिफिन में प्यार से पैक करके भेजा हो.
बड़ा हिम्मत का काम कर रहा ये लड़का.
उन लोगों को चूना लगा रहा जो बात-बात पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं.pic.twitter.com/wSM39E4GIA
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 20, 2025
भीड़ के चलते कंफ्यूज हो गए बेचारे!
सबसे मजेदार बात ये है कि ये सब कुछ इतनी सफाई से होता है कि किसी को भनक तक नहीं लगती. एक वेंडर तो बेचारा सोच में डूबा था कि “अभी तो 6 समोसे थे, अब 4 कैसे हो गए?” वहीं दूसरा सोच रहा होगा कि उसकी बोतलों के ढक्कन टाइट कर-कर के रखे थे, फिर भी कोई ‘हवा’ क्यों गायब हो गई. वीडियो देखकर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट बॉक्स में रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए, खूब मुफ्त का माल दबाया है इन लोगों ने भी. एक और यूजर ने लिखा…भाई एक दम सही कर रहा है, इन लोगों की शिकायत करो तो ये उल्टा मारने दौड़ते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई फुल मौज कर रहा है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…