सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आंखें नम कर देते हैं और इंसानियत को झकझोर कर रख देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का दिल बैठ गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पेट्रोल पंप पर सफाई करती नजर आती है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो होता है, वो बेहद डरावना और दर्दनाक है. लोग अब इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या गाड़ियों की रफ्तार में अब बुज़ुर्गों की जिंदगी की कीमत खत्म हो चुकी है?
झाड़ू लगा रही महिला पर शख्स ने चढ़ा दी क्रेटा
वीडियो में दिखता है कि एक बुजुर्ग महिला पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगाकर कचरा बीन रही होती है. वो जमीन से कचरा एक जगह इकट्ठा कर रही होती है. ठीक उसी वक्त वहीं एक सफेद रंग की क्रेटा कार फ्यूल भरवा चुकी होती है और ड्राइवर उसे लेकर रवाना होने ही वाला होता है. लेकिन तभी अचानक ड्राइवर अपनी गाड़ी को उस बुजुर्ग महिला के ऊपर चढ़ा देता है. कार का अगला पहिया सीधे उस महिला के ऊपर चढ़ जाता है. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच जाती है. ये सारी घटना पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
What do you think? Is he (Creta Driver) blind?pic.twitter.com/0YMyRBumuh
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) July 21, 2025
जैसे ही ये हादसा होता है, पास बैठा पेट्रोल पंप कर्मचारी घबराकर दौड़ता है और कार ड्राइवर से कार रोकने के लिए चिल्लाता है. ड्राइवर को शायद समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है, लेकिन जैसे ही उसे एहसास होता है कि उसकी कार किसी के ऊपर चढ़ गई है, वो तुरंत कार रोकता है. तब तक वहां मौजूद लोग भी दौड़कर आते हैं और महिला को बचाने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान, दे डाली नसीहत
वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अमीर बाप की बिगड़ी औलाद होगी जरूर. एक और यूजर ने लिखा…ऐसे लोगों को लाइसेंस देता कौन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कमाल है इतनी बड़ी महिला नजर नहीं आई इसे.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…