गली के कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, ये आवारा कुत्ते कहीं भी कभी भी किसी को भी शिकार बना रहे हैं. ना तो प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम उठा रही है. नतीजा? वो तो ये है कि नन्हे मुन्ने बच्चों और महिलाओं का घरों से निकलना दुभर हो रखा है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए लेकिन अपने रिस्क पर. क्योंकि इसे देखने के बाद आपका कलेजा कांपने वाला है. जहां एक 8 साल के बच्चे पर 8 से 10 कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर गया और कुत्ते उसे नोचने लगे.
कुत्तों ने किया बच्चे पर हमला
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक करीब 8 साल का बच्चा गली से गुजर रहा होता है तभी उसके पास अचानक कुत्तों का एक झुंड आता है और जोर जोर से उस पर भौंकने लग जाता है. ये देखकर जैसे ही बच्चा डरकर वहां से निकलने की कोशिश करता है वैसे ही आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़ते हैं, जिसके बाद कुछ और कुत्ते आकर उसे नोचना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है और जोर जोर से रोने लगता है. इसके बावजूद कुत्तों का हमला उस पर जारी रहता है और वो बचने की जद्दोजहद करता रहता है.
आपके घर में कोई बच्चा हैं तो अवश्य ये वीडियो देखे और दूसरे को भी जागरूक करिए..!
और कृपया बच्चों को अकेला ना छोड़े जितना हो सके..! 🙏
वरना कुत्ते नोच खायेंगे .!
🙏🙏 दयनीय स्थिति..! pic.twitter.com/EEtKqJpjGa
— Sonu Bheel (@sonubheel36) July 19, 2025
मोहल्ले वालों ने दौड़कर बचाई जान
बच्चे की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़कर आते हैं. एक शख्स और कुछ महिलाएं कुत्तों को भगाने की कोशिश करते हैं और मां आकर अपने बच्चे को उठाकर छाती से लगा लेती है. गनीमत रही कि लोगों ने वक्त रहते बच्चे की आवाज सुन ली वरना कुत्ते नोच नोचकर उसकी जान ही ले लेते. ये सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो को @sonubheel36 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आवारा कुत्तों का हर जगह यही हाल है. एक और यूजर ने लिखा…शासन प्रशासन को आम आदमी की जान की कोई परवाह नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन कुत्तों का ठीक से इलाज होना चाहिए, कहां छिपे हैं पेटा वाले?
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…