उनके बच्चे रॉकेट बना रहे हैं और हमारे बच्चे मूड! सैयारा फिल्म देख रोमांटिक हुआ कपल- वीडियो वायर

उनके बच्चे रॉकेट बना रहे हैं और हमारे बच्चे मूड! सैयारा फिल्म देख रोमांटिक हुआ कपल- वीडियो वायर


सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. लेकिन ये तहलका किसी एक्टर की एक्टिंग से नहीं, बल्कि थिएटर के अंदर बैठे रियल लाइफ रोमांसरों की वजह से हुआ है. वायरल वीडियो एक मल्टीप्लेक्स का है, जहां हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा चल रही थी. लेकिन फिल्म के रोमांटिक सीन देखकर एक कपल इतना बहक गए कि सीट पर बैठना उन्हें बोर लगने लगा. फिर क्या था, सीधे उठकर पहुंच गए स्क्रीन के सामने और शुरू कर दी लाइव प्यार की परफॉर्मेंस. वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

सैयारा देखने के बाद कपल ने किया रोमांटिक डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही फिल्म में कोई रोमांटिक सीन आता है और फिल्म खत्म होती है, लड़की अपनी सीट से उछलती है और दौड़कर अपने बॉयफ्रेंड की गोद में चढ़ जाती है. वहां से शुरू होता है मूवी से ज्यादा रोमांस वाला मूवमेंट. लड़का न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाता है बल्कि उसे लेकर गोल-गोल घूमने भी लगता है. और ये सब एक-दो सेकंड का नहीं, पूरा ‘प्रेमपाठ’ चलता है, वो भी चलती स्क्रीन के सामने, जहां बाकी दर्शक बैठकर सोच में पड़ जाते हैं “ये क्या हो रहा है?”

लोग लेने लगे मजे, तो कुछ की झुक गई नजरें

मजेदार बात ये है कि थिएटर में कई लोग मौजूद हैं, लेकिन कोई कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता. कुछ मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं, कुछ सीट में धंस जाते हैं और कुछ तो बच्चे लेकर आए थे जिन्हें अब “बर्ड्स एंड बीज” का रियल वर्जन दिख गया. जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन आया, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. ये मामला जितना फनी है, उतना ही परेशान करने वाला भी है. क्योंकि एक सार्वजनिक जगह पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ दूसरों को असहज करती हैं बल्कि पूरी मूवी-वॉचिंग एक्सपीरियंस को मजाक बना देती हैं.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…चीन के बच्चे रॉकेट बना रहे हैं और हमारे बच्चे मूड. एक और यूजर ने लिखा..ये तो होना ही था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन